युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट की राष्ट्रीय टीम ने दिल्ली में शुरू की बड़ी पहल••पटरी विक्रेताओं की समस्याओं को भारतीय न्याय व्यवस्था के माध्यम से न्याय दिलाएंगे
विरेन्द्र चौधरी
भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट के तत्वाधान में आज संपूर्ण दिल्ली के पटरी विक्रेताओं की दैनिक समस्याओं के निपटारे के लिए 'टाउन वेडिंग कमेटी' के सभी जोन के निर्वाचित सदस्यों के साथ मीटिंग का आयोजन हुआ। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित मीटिंग में अग्रिम रणनीति पर चर्चा की तथा आगे की रणनीति के लिए परस्पर सहमति भी बनी कि पटरी विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट माननीय उच्च न्यायालय दिल्ली के समक्ष याचिका दायर करेगा।
मीटिंग में इंडियन यूथ कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार मीणा, राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन आनंद मिश्रा, आरटीआई डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय लीगल सलाहकार एडवोकेट विवेक मिश्रा एवं राष्ट्रीय सह संयोजक सुमित यादव उपस्थित रहे। पटरी विक्रेताओं की तरफ से निर्वाचित प्रतिनिधि गण का नेतृत्व श्री उमेश चंद्र गुप्ता जी ने सफलतापूर्वक किया।
Comments
Post a Comment