हज यात्रा के लिए 10 मार्च तक करें आवेदन

हज यात्रा के लिए 10 मार्च तक करें आवेदन


सूचना विभाग 

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा अवगत कराया गया है कि हज-2023 के आवेदन पत्र हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन व मोबाइल एप्प के माध्यम से 10 मार्च 2023 तक भरे जा सकेगें। आवेदन का प्रारूप एवं दिशा निर्देश उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री भरत लाल गोंड ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर हज यात्रियों की सुविधा हेतु मदरसा मखजनुल उलूम, लक्खीगेट, सहारनपुर को हज ई-सुविधा केन्द्र व फैसिलिटेशन सेन्टर स्थापित किया गया है, ताकि हज यात्रियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में सुविधा प्रदान की जा सके। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं0-6397852016 पर सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही साथ हज समिति द्वारा आवश्यक जानकारी प्राप्त करने हेतु सी0यू0जी0 नं0-7310103451 जारी किया गया है।

Comments