विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। पीर वाली गली बरेलीयो वाली मस्जिद स्थित आयशा मॉडर्न पब्लिक स्कूल में ब्लड हेल्प लाइन संस्था द्वारा ब्लड डोनेट करने का कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक मलिक ने महानगर अध्यक्ष गयूर आलम को कैडिला ड्रिप लगाकर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की मुस्लिम बहुल क्षेत्र में ब्लड डोनेट मेला देखकर और लोगों का भारी उत्साह देखकर जाति धर्म की राजनीति करने वाले लोगों को इससे सबक लेना चाहिए सैकड़ों लोगों के द्वारा ब्लड दिया जा रहा है यह ब्लड जाति धर्म नहीं देखता यह किस जाति किस धर्म के लोगों को काम आएगा किसको जीवनदान देगा यह इन सब से ऊपर उठकर एक इंसानियत का परिचय देने का काम करता है इसी प्रकार हम लोगों को भी जाति धर्म को छोड़कर एक इंसानियत का धर्म बनाकर एक दूसरे के दुख और सुख में शामिल होकर मजबूत भारत का निर्माण करना होगा ठीक इसी प्रकार से जिस प्रकार या कैंप लगाया जा रहा है हमें भी ऐसी फिजा पैदा करनी चाहिए कि हर मुसलमान के दुख दर्द में हिंदू काम आए और हर हिंदू के दुख दर्द में मुसलमान मदद करें इसलिए राजनेताओं से सचेत होकर अब हमें आवश्यकता है जातिवाद भाई भतीजावाद आतंकवाद अलगाववाद से ऊपर उठकर हमें कार्य करना है देश को आजाद कराना आसान नजर आ रहा था लेकिन इस आजाद भारत को वाद की बीमारी के कारण इसे सुरक्षित रखना एक चुनौती नजर आ रही है
ब्लड देने वालों में मोहसिन कुमारी सफक डॉ जफर आलम मोनू जावेद मंसूरी इंतखाब आलम दानिश खान आरिफ खान शहजाद बबलू एहसान राणा उस्मान कुरैशी राहुल इरफान राहुल मुकेश अमजद अली एडवोकेट शाहनवाज मंत्री शहजाद बबलू आदि सैकड़ों लोगों ने ब्लड दिया।
मुख्य अतिथि डॉ अशोक मलिक ने ब्लड देने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देखकर उत्साहवर्धन किया भाई मुदस्सिर नदीम मुजाहिद नदीम के नेतृत्व में साजिद तबरेज मोहसिन अफजल फैसल बंजारा जमाल साजिद मोईन और मोहसिन की टीम के द्वारा यह सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डॉक्टर की टीम में डॉक्टर वी के दत्त सहित मोहम्मद जुनेद आबिद हुसैन विवेक कुमार अमित कुमार महेश कुमार मोहम्मद सादिक शाह आलम की टीम का योगदान रहा
Comments
Post a Comment