नकुड से अध्याना तक भैरमऊ बिजली घर से रणदेवा मंदिर तक क्षेत्र के लोगों को विधायक मुकेश चौधरी ने दिया बड़ा तोहफा

नकुड से अध्याना तक भैरमऊ बिजली घर से रणदेवा मंदिर तक क्षेत्र के लोगों को विधायक मुकेश चौधरी ने दिया बड़ा तोहफा


विरेन्द्र चौधरी/गगन त्यागी 

सहारनपुर।जैसा कि विदित ही है कि कई वर्षों से नकुड कस्बा के अघ्याना तिराहे  से  लेकर रानीपुर  तक यात्रियों को सडक टूटी होने के कारण आवागमन में भारी दिक्कतें उठानी पडती थी तथा भारी ट्रैफिक के चलते हमेशा धूल उडते रहने के कारण आस-पास के ग्रामवासियों का जीना भी दूभर हो गया था। रविवार को नकुड  विधायक मुकेश  चौधरी के प्रयास से उपरोक्त कार्य का शिलान्यास नकुड  विधायक   मुकेश  चौधरी ने नठोडी  के पूर्व प्रधान श्री  बलजोर सिंह व श्री बाबू राम चौधरी समसपुर  से कराया। ।

नकुड विधायक मुकेश  चौधरी ने उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  ग्रामीण विकास में तेजी लाने के लिए, मैं सतत प्रयत्नशील हूॅ और गांवों में रहने वाले नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने की विभिन्न योजनाओं पर मेरे प्रयास जारी हैं। इस मुख्य मार्ग के निर्माण से यहां से गुजरने वाले कई गावो  के यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ ग्रामवासियों को भी राहत मिलेगी।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख  श्री सुभाष  चौधरी जी , श्री पवन सिह राठौर  जी , मण्डल अध्यक्ष श्री सुभाष  चौधरी जी , मण्डल अध्यक्ष  श्री राकेश वर्मा जी , श्री राजेश  त्यागी जी , श्री राजकुमार सरपंच जी , श्री नरेन्द्र प्रधान जी , आदि भाजपा वरिष्ठ नेतागण आदि लोग मौजूद 

नकुड विधानसभा के गाँव भैरमऊ जैनपुर  बिजलीघर  से  रणदेवा जाने वाली  20 वर्षो से टूटी  सड़क  पर  लगाया गया कार्य !  नकुड  विधायक  मुकेश चौधरी ने गन्ना विभाग के अधिकारियो को निर्देशित  करते हुए  कहा कि 15 मार्च से पहले गन्ना विभाग की प्यारे जी महाराज मन्दिर  जाने वाली सभी सडको का कार्य हर हालात मे पुरा करना है ! जिससे मन्दिर  पहुचने वाले हजारो भक्तो को किसी तरह की  परेशानी का सामना ना करना पडे। 

इस मौके पर भैरमऊ जैनपुर रणदेवा  के ग्रामीणो ने नकुड विधायक मुकेश चौधरी का आभार धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय विधायक मुकेश  चौधरी ने जो वादे चुनाव मे किये थे वे  सभी 1 वर्ष से पहले ही पूर्ण हो रहे है उनके कार्यकाल में विकास की गंगा बह रही है।



Comments