लखनऊ से बड़ी खबर-मुख्यमंत्री ने लखनऊ में वी0एफ0एस0 ग्लोबल वीजा एप्लीकेशन सेन्टर का किया उद्घाटन-खबर के अंदर और भी बहुत कुछ है

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में वी0एफ0एस0 ग्लोबल वीजा एप्लीकेशन सेन्टर का उद्घाटन किया--इस केन्द्र का शुभारम्भ होने से प्रदेशवासियों को 10 देशों के लिए वीजा आवेदन से जुड़ी प्रक्रिया को पूरा करने की सुविधा उपलब्ध हुई--प्रदेश की पहली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारम्भ से पूर्व, वैश्विक स्तर पर सक्रिय कम्पनी के लखनऊ केन्द्र का संचालन सुखद और शुभ--प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने संकट काल में विदेशों से अपने लोगों की सुरक्षित घर वापसी के लिए विभिन्न मिशन संचालित किए, जिनकी वैश्चिक मंच पर सराहना हुई--तकनीक का बेहतर उपयोग करके ‘ईज ऑफ लिविंग’ व ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है--प्रदेश में वीजा सुविधाओं की उपलब्धता से पर्यटन क्षेत्र आगे बढ़ेगा--प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास और प्रशिक्षण द्वारा उनके लिए ट्रैवेल, टूरिज्म और हाॅस्पिटैलिटी सेक्टर में रोजगार की सम्भावनाओं को बढ़ाने के किए जा रहे कार्य 


विरेन्द्र चौधरी 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर वी0एफ0एस0 ग्लोबल वीजा एप्लीकेशन सेन्टर का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर प्रदेश की जनता और वीजा फैसिलिटेशन सर्विसेज (वी0एफ0एस0) ग्लोबल संस्था के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस केन्द्र का शुभारम्भ होने से प्रदेशवासियों को 10 देशों के लिए वीजा आवेदन से जुड़ी प्रक्रिया को पूरा करने की सुविधा उपलब्ध हुई है। तकनीक का बेहतर उपयोग करके ‘ईज आॅफ लिविंग’ व ‘ईज आॅफ डूइंग बिजनेस’ के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रधानमंत्री जी ने इस दिशा में विगत 09 वर्षाें में जो कार्य किये हैं, उसके परिणाम हम सबके सामने हैं। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस केन्द्र द्वारा शुरूआत में आॅस्ट्रिया, नीदरलैण्ड्स, चेक रिपब्लिक, स्विट्जरलैण्ड, एस्टोनिया, हंगरी, पुर्तगाल, जर्मनी, इटली तथा सऊदी अरब की यात्रा करने के सम्बन्ध में सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यह केन्द्र प्रतिवर्ष 01 लाख 20 हजार से अधिक वीजा आवेदनों का निस्तारण करने की क्षमता रखता है। प्रदेश की पहली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारम्भ से लगभग एक सप्ताह पूर्व, वैश्विक स्तर पर सक्रिय वी0एफ0एस0 ग्लोबल कम्पनी के लखनऊ केन्द्र का संचालन सुखद और शुभ है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने संकट काल में विदेशों से अपने लोगों की सुरक्षित घर वापसी के लिए विभिन्न मिशन संचालित किए, जिनकी वैश्चिक मंच पर सराहना हुई है। वर्ष 2015 में अरब देश यमन में फँसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से देश में वापस लाने के लिए ‘आॅपरेशन राहत’, वर्ष 2020 में कोरोना के कारण वैश्विक यात्रा पर लगे प्रतिबन्ध के फलस्वरूप विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए ‘वन्दे भारत मिशन’ तथा वर्ष 2021 में ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ के माध्यम से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल से भारतीय नागरिकों और अफगान सहयोगियों को सुरक्षित रूप से भारत लाया गया। रूस तथा यूक्रेन के मध्य युद्ध प्रारंभ होने पर भारत सरकार ने अपने बच्चों की सुरक्षित घर वापसी कराई। इन कार्यों में वी0एफ0एस0 ग्लोबल संस्था ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वी0एफ0एस0 ग्लोबल ‘मेड इन इण्डिया’ कम्पनी है, जो अब अपने क्षेत्र की ग्लोबल लीडर हो गई है। वी0एफ0एस0 ग्लोबल विभिन्न सरकारों और दूतावासों/उच्चायुक्तों को वीजा प्रोसेसिंग के क्षेत्र में आउटसोर्सिंग और तकनीकी सेवाएं उपलब्ध कराने वाली दुनिया की अग्रणी कम्पनी है। यह कम्पनी वीजा, पासपोर्ट और काॅन्स्युलर सेवाओं के आवेदनों से सम्बन्धित प्रशासनिक कार्यों को सम्पादित करती है। वर्तमान में भारत के लिए दुनिया के 12 देशों में पासपोर्ट और वीजा सेवाओं को देख रही है। अब तक इसने 02 करोड़ आवेदनों का निस्तारण किया है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं विद्यमान हैं। प्रदेश में वीजा सुविधाओं की उपलब्धता से पर्यटन क्षेत्र आगे बढ़ेगा। प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास और प्रशिक्षण द्वारा उनके लिए ट्रैवेल, टूरिज्म और हाॅस्पिटैलिटी सेक्टर में रोजगार की सम्भावनाओं को बढ़ाने के कार्य किए जा रहे हैं। वी0एफ0एस0 ग्लोबल संस्था इन कार्याें से जुड़ रही है, जिससे हमारी ‘अतिथि देवो भवः’ की परम्परा और बेहतर ढंग से आगे बढ़ेगी। 

कार्यक्रम को क्रोएशिया के राजदूत श्री पीटर जुपिचिच, माल्टा के उच्चायुक्त श्री रुबेन गाॅसी, विधायक श्री राजेश्वर सिंह तथा वी0एफ0एस0 ग्लोबल के संस्थापक एवं सी0ई0ओ0 श्री ज्यूबिन करकरिया ने सम्बोधित किया। 

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, पुलिस महानिदेशक श्री डी0एस0 चैहान, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं नागरिक उड्डयन श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद उपस्थित थे।


Comments