सरकार किसान मजदूर ही नहीं हर वर्ग के विरोधी--व्यापारी छात्र शिक्षक कामगार गरीब अमीर सभी लोग भुखमरी के कगार पर--अशोक मलिक
अतुल शर्मा
सहारनपुर 5 फरवरी 2023 शेखपुरा में भारतीय किसान यूनियन वर्मा की गांव पंचायत राव फारुख के अध्यक्षता राव इमरान एडवोकेट के संचालन में संपन्न हुई
पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अशोक मलिक ने कहा की सरकार किसान मजदूर ही नहीं हर वर्ग के विरोधी है। वर्तमान सरकार में व्यापारी छात्र शिक्षक कामगार गरीब अमीर सभी लोग भुखमरी के कगार पर है सरकार ने गरीबी नहीं गरीबों को हटाने का मन बना लिया है। हर व्यक्ति दुखी है, सरकारी मशीनरी को दलालों के रूप में सरकार इस्तेमाल कर रही है। सरकार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को मुंह पर टेप लगा रखी है और विपक्ष के जनप्रतिनिधियों का बुलडोजर का भय दिखाकर सरकार में जबरदस्त शामिल करने का काम करें विपक्ष में रहते हुए मोदी सरकार के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी सहित वरिष्ठ नेता महंगाई को कम करने का दावा करते हुए साडे ₹ 450 गैस सिलेंडर ₹50 डीजल महंगा बताएं करते थे लेकिन और आज ₹1100 रुपए का सिलेंडर और ₹100 का तेल वर्तमान सरकार सस्ता बता रही है हमें सरकार से जवाब चाहिए कि वह महंगाई कम करने का फार्मूला कौन सा फार्मूला है। गांव देहात किसान मजदूर संपन्न होगा तभी बाजार में रौनक बढ़ेगी।
बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने कहा सभी समस्यायों का एक ही निदान है कि छोटा राज्य का निर्माण हो,तभी आम आदमी का विकास होगा। इसके लिए हमारी तमाम ताकतों को इकट्ठा होना जरूरी है।
बैठक को राष्ट्रीय महासचिव राव रजा व राव इमरान एडवोकेट ने संयुक्त बयान में कहा कि आज भाजपा ने करो मरो की स्थिति पैदा कर दी है। सरकार देश को बेचने पर आमादा हो रही है और अब हाथ पर हाथ रख कर नहीं बैठ सकते हमें जागना होगा और कल दिनांक 6 फरवरी को गन्ना भवन का घेराव करके गन्ने का पेमेंट नहीं होगा तब तक बाजार की रौनक नहीं बनेगी। इसके लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा
बैठक को साजिद सलमानी इरशाद सोनू जिम्मेदार राव जीशान राव फारुख राव मेहताब आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर राव जाकिर रजा राव,कादिर राजा, ताहसीन कुरैशी, राव मुन्ना, राव फराकत, यासीन कुरेशी, राव अबरार, अकबर मुल्तानी, फरहान,आमिर खान, सद्दाम कुरेशी, जमीर कुरेशी, सोहेल कुरेशी, शोएब कुरैशी, शाहबाज कुरेशी, छोटा कुरेशी, संजय, नीतू, सोनी, अतुल शर्मा दरभंगा सद्दाम कुरैशी रोबिन कुरैशी स्वयं भूरा, शोएब, भूरा, गुड्डा सोनी,अनिल सोनी आदि भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए
Comments
Post a Comment