सरकार की गलत नीति के कारण बहुत से छात्र मजदूरी करने पर हो गये मजबूर••फीस प्रतिपूर्ति नहीं दी तो बच्चों को निकालेंगे स्कूल से बाहर•• वर्तमान सरकार गरीब व शिक्षा विरोधी है--अशोक मलिक
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। 7 फरवरी 2023 गंगोह रोड के चंद्र विहार कॉलोनी स्थित द ग्रेट सनराइज पब्लिक स्कूल से आर टी ई गरीब दुर्बल वर्ग के निशुल्क बच्चों का गत 4 वर्षों का करोड़ों रुपया बकाया है और अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति का डाटा भारत सरकार ने पोर्टल्स से डिलीट करने के आक्रोश में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने फीस प्रतिपूर्ति वह छात्रवृत्ति बहाल कराने के लिए शुगर मिल शारदा नगर मानकमऊ और मोहन नगर अंबेडकर कॉलोनी होती हुई दा ग्रेट सनराइज स्कूल पर संपन्न हुई। रैली में भगवती देवी पब्लिक स्कूल बीडीएम पब्लिक स्कूल द ग्रेट सनराइज पब्लिक स्कूल स्काईलार्क पब्लिक स्कूल और एस एल पब्लिक स्कूल के ग्रेट सन राइट पब्लिक स्कूल मानकमऊ के छात्र छात्राओं के शिक्षकों ने भागीदारी की। रैली को उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक मलिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
रैली को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक मलिक ने कहा की वर्तमान सरकार गरीब वह शिक्षा विरोधी है गत वर्षों का बकाया पैसा फीस प्रतिपूर्ति दी नहीं और नए दाखलो (प्रवेश )का सर्कुलर जारी कर दिया है। यह सरकार बच्चों को शिक्षित करने का खोखला ढिंढोरा पीट रही है। अब हम बच्चों को उधार में नहीं पढ़ाएंगे, सरकारी आंकड़ों के अनुसार 21•४% गरीबी रेखा से नीचे देशवासी जीवन यापन कर रहे हैं और गरीब बच्चों को 25 परसेंट निजी शिक्षण संस्थान निशुल्क पढ़ा रही है तो बड़ा सवाल है कि सरकार क्या कर रही है सरकार की अनेकों प्रलोभन योजनाएं विफल हो गई है इसलिए साजिश के तहत सरकार हमारे स्कूलों को बंद कराना चाहती है। जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और जब तक 25 पर्सेंट की फीस प्रतिपूर्ति अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति बाहल नहीं होती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
रैली को जिला अध्यक्ष के पी सिंह प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट महानगर अध्यक्ष गयूर आलम ने संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान सरकार अल्पसंख्यक विरोधी कार्य कर रही है शिक्षा के क्षेत्र में भी वोट की राजनीति करना सरकार के घिनौनी मनसा है। रात के अंधेरे में गरीब अल्पसंख्यक बच्चों का छात्रवृत्ति का डाटा डिलीट करना यह सरकार की ओछी मानसिकता है।अब बच्चा गरीब का बच्चा छात्रवृत्ति आने के उपरांत ही शिक्षण संस्थानों में फीस जमा करता था अब गरीब के पास पैसा नहीं है इसलिए मजबूर होकर बहुत से बच्चे घर बैठ गए हैं। और बहुत से सरकार की गलत नीति के कारण बच्चे मजदूरी करने पर मजबूर हो गए हैं।
रैली में संदीप कुमार प्रदीप कुमार राजकुमार संजना देवी श्रीमती शालिनी श्रीमती प्रियंका नीरा श्रीमती रूबी रानी श्रीमती डिंपल श्रीमती प्रिया कुमारी अंजली यादव कुलदीप गौरव शर्मा श्रीमती मधु वर्मा श्रीमती सुषमा रानी रामचंद्र मोहम्मद जीशान आयान आस मोहम्मद एहतेशाम का विशेष सहयोग रहा
Comments
Post a Comment