पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह भव्य रूप से हुआ आयोजित


सूचना विभाग 
सहारनपुर।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास द्वारा  दिनांक 03 मार्च प्रातः 11.00 बजे पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिको आश्रितो एवंम उनके परिवारों ने समारोह में भाग लिया।
समारोह के प्रारम्भ में शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गयी। तत्पश्चात शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। जिला सैनिक कल्याण सहारनपुर द्वारा कार्यालय के इतिहास के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी गयी। समारोह में सभी वीरनारी द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिक, सैनिक विधवाओं, नॉन पैंशनर्स तथा सहारनपुर जनपद के वीरता पदक पुरुस्कार विजेताओं को आर्थिक अनुदान एवं उपहार इत्यादि द्वारा यथोचित सम्मान दिया गया। पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के लाभ हेतु ईसीएचएस, एस0बी0आई एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टाल्स भी लगाये गये।
ब्रिगेडियर रवि निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास उ0प्र0 लखनऊ द्वारा विगत 05 वर्षों में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर उल्लेखनीय योगदान के लिय कार्यालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय ज्वाइन्ट वाणिज्यकर विभाग ए सहारनपुर कार्यालय ज्वाइन्ट कमिश्नर वाणिज्यकर विभाग बी सहारनपुर कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सहारनपुर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर कार्यालय उपनिबन्धक बेहट प्रधानाचार्य आशा मॉर्डन स्कूल सहारनपुर प्रधानाचार्य रैनबो स्कूल सहारनपुर प्रधानाचार्य सेंटमेरी एकेडमी, श्री शीतल टण्डन जिला अध्यक्ष  व्यापार मण्डल आईटीसी कार्यालय महाप्रबन्धक यू0एम0 ओटोकोम प्रा0 लि0 को प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विवेक मिश्रा ने उपस्थित मुख्य अतिथि, गैस्ट ऑफ ऑनर एव पूर्व सैनिको, उनके परिवारों एवं उपरिक्षत सभी प्रशासनिक, आर्मी, एयरफोस एंव जनपद के निजी संस्थाओं के अधिकारियों को समारोह के आयोजन में भाग लेने के लिये धन्यवाद दिया।
  समारोह में मुख्य अतिथि एयर कमोडर मनीश सिंह, बी0एस0 एम स्टेशन कमाण्डर सरसावा तथा ब्रिगेडियर रवि, निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास गैस्ट ऑफ ऑनर रहे। समारोह में विशिष्ट अतिथितियों में ले0 जर्नल विनोद वशिष्ट ए0वी0 एस0एम0वी0एस0एम0बार सेवानिवृत्त, एडवाईग्जर डिफेन्स बैंकिंग एस0बी0आई0 मेजर जर्नल एस0एस0 अहलावत वी0एस0एम सेवानिवृत्त, कर्नल राकेश शर्मा, समादेशक रिमाउन्ड ट्रेनिंग स्कूल एवमं डिपो सहारनपुर, श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह सिटी मजिस्ट्रेट सहारनपुर कर्नल जगदीप सिंह, एडम कमान्डेन्ट सहारनपुर, कर्नल राजीव चौहान (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी मुनगर , कर्नल वी0 भण्डारी (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी पीलीभीत, कर्नल अनिल कुमार गुप्ता (अ0प्रा0), जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी, बिजनौर ग्रुप कैप्टन अशौक पाण्डेय ( अप्रा0 ) जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी वाराणसी कर्नल रविन्द्र चौहान एन सी सी 86 बटालियन , कर्नल अमित बिष्ट एन सी सी 26, बटालियन तथा आर्मी, एयरफोर्स एवं प्रशासनिक और स्थानीय निजी संस्थाओं के अधिकारी समारोह में सम्मिलित हुए।

Comments