पर्यावरण ना बचाया तो जीवन हो जायेगा मुश्किल --अशोक मलिक

 


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर 11 मार्च 2023  मां शाकुंभरी के ग्राम नागल माफी के चौधरी चरण सिंह ग्रामय विकास संस्थान द्वारा संचालित पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा कामरेड गुलाब सिंह के फार्म हाउस मैं समिति के संयोजक डॉ अशोक मलिक व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ के तहत डा  अशोक मलिक के द्वारा जामुन अन्य सहित अन्य फलदार पेड़ों को रोपण करते हुए समिति के संयोजक डॉ अशोक मलिक ने कहा कि पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ पेड़ लगाना जीवन देने के समान है। पहले पानी का स्तर 10 फुट पर पानी बहुत ऊपर होता था और आज 150 फुट से लेकर 400 से 500फुट तक पानी मिलता है पानी का स्तर नीचे जाने से चिंता का विषय है आने वाला समय कल्पना की जाए तो पृथ्वी पर जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा। 

          श्री मलिक ने कहा कि सहारनपुर बागवानी क्षेत्र कहा जाता है लेकिन ईंट भटठो व स्टोन क्रेशर से बागों को भारी नुकसान हो रहा है प्रदूषण विभाग और उद्यान विभाग जिला प्रशासन की मिलीभगत से बागों के बीच में स्टोन क्रेशर और ईंट भट्टों से बाग नपुसंक हो रहे हैं जबकि नियमानुसार प्रदूषण विभाग के नियम अनुसार 500 फुट की दूरी पर बाग व ईंट भट्टा होना चाहिए धूआ और धूल से कण से फल की पैदावार मात्र 40 से 50 परसेंट रह गई है बाकी बाग खराब हो रहे हैं

         बागवानी के देखभाल करने वाले  माली जगमाल ने बताया कि 110  बीघा आम के बाग में मात्र 20 परसेंट आम का फल बचता है बाकी फल स्टोन क्रेशर की वजह से खराब हो जाता है कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी लेकिन विभाग की मिलीभगत से कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई इस अवसर पर श्रीमती सुनीता गुप्ता श्री डॉक्टर आयुष गुप्ता कुमारी मरियम कुमारी अनुज चौधरी श्रीमती उर्मिला देवी जगमाल सिंह फूलमती सुमित कुमार वीरेंद्र चौधरी आदि  ने पौधारोपण करके पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ अभियान में विशेष योगदान रहा । 

Comments