पश्चिम प्रदेश का कोई बच्चा नहीं रहेगा शिक्षा से वंचित --शिक्षा को अनिवार्य बनायेंगे,फ्री देंगे शिक्षा-अ०प०कर्नल सुधीर
पश्चिम प्रदेश का कोई बच्चा नहीं रहेगा शिक्षा से वंचित --शिक्षा को अनिवार्य बनायेंगे,फ्री देंगे शिक्षा
डी पी सिंह/अतुल शर्मा
नोएडा। शिक्षा सबका मौलिक अधिकार है,इस मौलिक अधिकार से प्रदेश और देश के लाखों बच्चे वंचित हैं। पश्चिम प्रदेश बनने के बाद शिक्षा नीति में बदलाव करायेगें,ताकि हर बच्चा शिक्षित हो सके।
पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा के अ०प० कर्नल सुधीर कुमार ने जारी बयान में कहा कि शिक्षा सबका मौलिक अधिकार है, प्रदेश और देश में लाखों करोड़ों बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। पश्चिम प्रदेश बनने पर शिक्षा नीति में बदलाव कराया जायेगा, ताकि हर बच्चे को शिक्षा मिल सके।कर्नल सुधीर ने कहा कि हाई स्कूल तक सभी बच्चों के लिए शिक्षा फ्री और अनिवार्य कराई जायेगी।ताकि हर बच्चा शिक्षित हो सके।
संयुक्त मोर्चा के वरिष्ठ नेता व पत्रकार विरेन्द्र चौधरी ने कहा कि नईं शिक्षा नीति के तहत पश्चिम प्रदेश के हर बच्चे चाहे वो किसी वर्ग, धर्म, सम्प्रदाय के हो,बेटा हो बेटी सबको शिक्षित किया जायेगा। शिक्षा पर आने वाला खर्च सरकार को उठाना होगा। विरेन्द्र चौधरी ने कहा प्रदेश बनने के बाद प्रदेश का ढांचा कैसा हो,हम अभी से उस पर विचार कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment