आठ अफसर समेत डेढ़ दर्जन मिले गैर हाज़िर,वेतन रोका••सीडीओ ने किया विकास भवन एवं ब्लॉक बलियाखेडी का औचक निरीक्षण
आठ अफसर समेत डेढ़ दर्जन मिले गैर हाज़िर,वेतन रोका••सीडीओ ने किया विकास भवन एवं ब्लॉक बलियाखेडी का औचक निरीक्षण
विशेष संवाददाता
सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने पूर्वान्ह 10ः20 बजे विकासखण्ड बलियाखेडी का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में विकासखण्ड के खण्ड विकास अधिकारी सहित कार्यालय में कार्यरत 15 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। विजय कुमार द्वारा विकासखण्ड बलियाखेडी के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया है। साथ ही अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। विकासखण्ड बलियाखेडी के निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी विवेक कुमार, अवर अभियन्ता ग्रा0अभि0विभाग तपेन्द्र सैनी, सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा जसवीर सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शिवनन्दन कटारिया, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ललित कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक आदेश कुमारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष कुमार, बीएमएम गुलाब सिंह, डीईओ हर्ष राणा, टीए मेहर सिंह, खानचन्द, विनोद, एसबीएम मीनाक्षी कटारिया एवं कमलेश अनुपस्थित पाये गये।
इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूर्वान्ह 10ः50 बजे विकास भवन में संचालित कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी नेडा अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये सभी अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।
Comments
Post a Comment