स्व०कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रथम पुण्यतिथि पर युवा गुर्जर महासभा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। आज स्व०कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रथम पुण्यतिथि है। इस अवसर पर युवा गुर्जर महासभा ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मुकेश चौधरी ने शिविर का शुभारंभ किया।
स्व०कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए भाजपा विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला केवल गुर्जरों के नेता नहीं थे,वे संपूर्ण समाजों के नेता थे, उन्होंने हमेशा किसानों के साथ सामाजिक सरोकारों की लड़ाई भी लड़ी।
युवा गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री लोकेश गुर्जर ने कहा आज महासभा द्वारा कर्नल बैंसला की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर युवा साथियों की मेहनत का परिणाम है। कर्नल साहब के द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने शिविर में पहुंचने पर मुकेश चौधरी भाजपा विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुकेश चौधरी द्वारा जो सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं,वो भी समाज में उदाहरण बनते जा रहे है।
Comments
Post a Comment