ग़ज़ल को शुभकामनाएं - गजल भारद्वाज के एक्टिव होने से नगर निगम हुआ एक्टिव••छुट्टी के बावजूद राजकमल ने निभाया अपना फर्ज

 गजल भारद्वाज के एक्टिव होने से नगर निगम हुआ एक्टिव••छुट्टी के बावजूद राजकमल ने निभाया अपना फर्ज


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। खबर बड़ी नहीं है, लेकिन प्रोत्साहन के लिए खबर छपनी जरूरी थी।जब हम बड़े अधिकारियों की खबरें छापते हैं तो छोटे कर्मचारियों की भी छपनी जरूरी है प्रोत्साहित करने के लिए।

खबर है कि कल दिल्ली रोड स्थित द्वारिकापुरी पार्क में एक कुत्ता मर गया। हमनें सफाई नायक राजकमल को फोन किया,राजकमल ने कहा सर मैं छुट्टी पर हुं लेकिन आप चिंता ना करें। मैं विभाग को फोन कर रहा हुं। मात्र पांच मिनट में सफाई कर्मचारी अजब सिंह मौके पर पहुंचे और वहीं से उन्होंने निगम की गाड़ी को फोन किया। मात्र दस मिनट में निगम की गाड़ी पहुंच गयी, मृतक कुत्ते को ले गयी। जब मैनै पुछा कुछ खर्चा या ईनाम देना है तो निगम कर्मचारियों ने मना करते हुए कहा ये हमारा काम है इसके लिए निगम से तन्खा मिलती है।

ये खबर इसलिए बन गई कि राजकमल सफाई नायक छुट्टी पर था,फिर भी उसने फोन कर कुत्ते को उठवाने की व्यवस्था की।अजब सिंह पांच मिनट में मौके पर पहुंचा और दस मिनट में निगम की गाड़ी। खबर ये है कोई अफसर होता,तो ये कहकर फोन काट देता,मैं छुट्टी पर हुं। लेकिन छोटे कर्मचारी ने अपना फर्ज, दूसरों की दिक्कत को समझा, तुरंत एक्शन लिया।

इसके लिए गजल भारद्वाज को शुभकामनाएं

अपनी बोली अपना भेष लेकर रहेंगे पश्चिम प्रदेश --आंदोलन से जुड़ने के लिए काल करें विरेन्द्र चौधरी 8057081945--9410201834






Comments