ब्रजेश सिंह राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से की शिष्टाचार भेंट
माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से की शिष्टाचार भेंट
सूचना विभाग
सहारनपुर। दिनांक 15 मार्च, 2023 माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ब्रजेश सिंह ने नई दिल्ली में मा॰ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।श्री ब्रजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके प्रस्ताव पर निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर देवबंद विधानसभा क्षेत्र के बड़गांव स्थित प्रवेश व निकास मार्ग (इंटरचेंज) की सहमति प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होने कहा कि इस मार्ग से निश्चित ही हमारे क्षेत्र के लिए विकास के नए द्वार खुलेंगे तथा जनपद समृद्धि के पथ पर और अधिक तेजी से अग्रसर होगा।
Comments
Post a Comment