मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई
सूचना विभाग
सहारनपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रवेश परीक्षा 2023 कार्यक्रम के अन्तर्गत यूपीएससी, यूपीपीएससी, आईआईटी, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवेदन आरम्भ कर दिये गये है। समस्त पाठयक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2023 निर्धारित की गयी है। 26 मई को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक प्रवेश परीक्षा होगी।जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई को प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा एवं 01 जुलाई 2023 से कोचिंग सत्र का संचालन आरम्भ कर दिया जायेाग। अभ्यर्थी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन पत्र मय संलग्नकों यथा हाईस्कूल अंकपत्र, उच्चतम शिक्षा का अंकपत्र, आय प्रमाण पत्र, पहचान हेतु आधार कार्ड सहित 20 मई 2023 तक राजकीय इण्टर कॉलेज नेहरू मार्किट कक्ष संख्या 23 में जमा करना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment