कोरोना को लेकर सहारनपुर में अलर्ट -बिना मास्क नहीं देखें जायेगें मरीज--अब तक मिलें कोरोना के 48 मरीज

बिना मास्क नहीं देखे जाएंगे मरीज, कोरोना को लेकर अलर्ट--अब तक मिलें कोरोना के 48 मरीज 


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर: कोरोना के बढ़ते हुए ख़तरे को देखते हुए सिविल अस्पताल में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। अब अस्पताल आने वाले मरीजों को बिना मास्क के नहीं देखा जाएगा,क्षसाथ ही चिकित्सक भी मास्क लगाकर ही मरीजों को देखेंगे।

कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है, जनपद में अब तक 48 केस कोरोना के मिल चुके हैं। सेठ बलदेव दास बाजोरिया जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने अस्पताल में मास्क को अनिवार्य किया है, उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वह बिना मास्क के मरीजों को नहीं देखेंगे यदि कोई मरीज मास्क लगाकर नहीं आता है तो उसे मास्क लगाने के लिए कहे, तीमारदार भी मास्क लगाकर आए, साथ ही चिकित्सक भी मास्क लगाकर रखें। ओपीडी में दो गज की दूरी बनाकर रखें। यदि किसी मरीज को लगातार बुखार, खांसी-जुकाम है तो उसकी कोरोना जांच अवश्य कराए, ताकि संक्रमण न फैले।

Comments