नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु प्रेक्षक पंहुचे सहारनपुर --किसी को निर्वाचन संबधी समस्या हो तो खबर में दिये नंबरो पर करें संपर्क

 नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु प्रेक्षक जनपद में पंहुचे••••निर्वाचन संबंधी समस्या हो तो नीचे दिए गये नंबरो पर करें संपर्क


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु माननीय राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा नियुक्त प्रेक्षक का जनपद में आगमन हो गया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय श्री रजनीश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में नगर निगम हेतु श्री अनिल कुमार सागर, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री अनिल कुमार सागर आईटीसी गैस्ट हाउस कक्ष संख्या-01 में ठहरे है एवं उनका दूरभाष संख्या 0132-2990220 तथा मोबाईल नम्बर 7466932572 है। इनके लाईजनिंग आफिसर जिला आबकारी अधिकारी श्री वरूण कुमार मो0नं0-7838852015 नियुक्त किये गये है।
श्री रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद की समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के लिए श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी आईटीसी गैस्ट हाउस के कक्ष संख्या-02 में ठहरे है एवं उनका दूरभाष संख्या 0132-2990230 तथा मोबाइल नम्बर 8171051709 है। इनके लाईजनिंग आफिसर उपायुक्त उद्योग श्री सिद्धार्थ यादव मो0नं0 9990977905 नियुक्त किये गये है। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा निर्वाचन संबंधी समस्या एवं सुझाव हेतु दिये गये दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

Comments