बिहार के तिरहुत रेंज के जिलों में औरसतन तीन अपहरण रोज••आशंका सेक्स रैकेट एरिये में सक्रिय
विरेन्द्र चौधरी
बिहार। नेता जी कहते है कि बिहार में कानून का राज है, हमनें अपराधियों का सफाया कर दिया है। बिहार शांत है। जबकि मीडिया रिपोर्टों की मानें तो पता चलता है कि तिरहुत रेंज के अंतर्गत आने वाले मात्र चार जिलों से ही विगत तीन सालों में 4111 लड़कियों या महिलाओं का अपहरण कर लिया गया है।
आपको बता दें कि अपह्त हुई 4111 लड़कियों या महिलाओं में से 1709 नाबालिग है और 2402 बालिग है। पुलिस के अनुसार 90 प्रतिशत लड़कियां व महिलाओं को बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है 10 प्रतिशत महिलाओं का कोई सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि तीन सालों में अपह्त महिलाओं के का 400 से अधिक महिलाओं का सुराग नहीं मिल सका। कहा जा रहा है उत्तर बिहार में सेक्स रैकेट बढ़ते जा रहे हैं इसलिए अपह्त युवतियों के परिजन परेशान हैं कि कहीं उनकी पारिवारिक महिला को सेक्स रैकेट में तो नहीं उतार दिया गया।
खबर है कि पुलिस मुख्यालय ने अपह्त महिलाओं के मामले को गंभीरता से लेने के आदेश दिए हैं।इसके लिए हर माह आईजी,एस एस पी,एडनिशनल एस पी को मामलों की समीक्षा करें और मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजें।
Comments
Post a Comment