सनसनीखेज वारदात: रब्बू ने चापड़ से काटी जीजा की गर्दन,चापड़ समेत पहुंचा थाने किया सरेंडर
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। थाना मंडी के खाताखेडी में दिनदहाड़े एक हत्या हो गयी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक और हत्यारा आपस में रिश्तेदार थे। हत्या के बाद हत्यारा मय हथियार के थाना मंडी पहुंचा जहां उसने सरेंडर कर दिया।
थाना मंडी क्षेत्र में खाताखेडी के संगम विहार में एहसान और रब्बू आस पास रहते थे।कुछ दिनों पहले एहसास ने रब्बू की बहन से प्रेम विवाह कर लिया था। जिसके कारण रब्बू एहसान से नाराज़ था। सुत्रो के अनुसार प्रेम विवाह के बाद एहसान बाहर रहने लगा था। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि फिलहाल एहसान यहीं रह रहा था।बीते दिन एहसान रब्बू की रेहड़ी पर पहुंच गया। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। रब्बू ने आक्रोश में आकर फल काटने वाली चापड़ से एहसान की गर्दन पर वार किए जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर रब्बू ने थाने में सरेंडर कर दिया।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया।इस मौके पर उनके साथ फोरेंसिक टीम भी मौजूद रहीं।
Comments
Post a Comment