सभी अधिकारी विधायकों सांसदो और पत्रकारों का फोन उठायें कहीं व्यस्त हो तो कॉल बैक करें--मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान
सभी अधिकारी विधायकों सांसदो और पत्रकारों का फोन उठायें कहीं व्यस्त हो तो कॉल बैक करें--मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान
विरेन्द्र चौधरी
लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंडल,रेंज,जोन और जनपदीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अपने तेवर में कहा कावड़ यात्रा को आसान और शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करायें। साथ ही सख्त लहजे में कहा सभी अफसर सुन लें विधायकों,सांसदो और पत्रकारों से बातचीत करें। अगर कहीं व्यस्त हैं तो कॉल बैक करें।
आज वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा अधिकारियों को ६ निर्देश दिए। पहला निर्देश सबको न्याय पाने का हक है। इसलिए सभी अधिकारी एक घंटे के लिए जनता से जरूर मिले,उनकी समस्याओं का निराकरण करें। दूसरा आदेश दिया कि जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक हर महीने कम से कम एक तहसील/सर्किल का दौरा जरूर करें। वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का औचक दौरा करें। आदेश नंबर तीन - विधायकों, सांसदो का फोन उठाये,उनसे संवाद बनाए रखें। आदेश नंबर चार -हर छोटी घटना का संज्ञान ले,बड़े अधिकारी आगे बढ़कर लीड करें। आदेश नंबर 5 - कोई दूसरे धर्म पर टिका टिप्पणी ना करें। ऐसे मामलों पर नजर रखें। आदेश नंबर - 6 - लोकतंत्र में संवाद जरूरी है।इसी से हमें सफलता मिली है। उन्होंने कहा तमाम अधिकारी जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों से बातचीत करें, उनके फोन उठायें, अगर कहीं व्यस्त हैं तो कॉल बैक करें। क्योंकि लोकतंत्र में संवाद का बड़ा महत्व है। हर प्रकरण में संवाद संपर्क के माध्यम से समस्याओं का निराकरण करें।
Comments
Post a Comment