भारत भ्रमण पर निकले वामन मेश्राम पहुंचे सहारनपुर - ग्राम पाठशाला को वामन मेश्राम ने 1 लाख की निधि देने की घोषणा
ग्राम पाठशाला को वामन मेश्राम ने 1 लाख की निधि देने की घोषणा
अरविन्द नैब/विरेन्द्र चौधरीसहारनपुर,11 जून।गुर्जर भवन में ग्राम पाठशाला टीम के अभिनंन्दन आयोजन में बामसेफ नेता वामन मेश्राम ने 1 लाख रुपये संगठन की ओर से निधि दिये जाने की घोषणा की है।
कश्मीर से कन्या कुमारी तक ईवीएम हटाओ यात्रा के दौरान सहारनपुर प्रवास पर जहां ग्राम पाठशाला की टीम का अभिनंन्दन यहां गुर्जर भवन में हो रहा था और विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्हें भी आयोजको प्रदीप वर्मा एडवोकेट एवम प्रवेश गुर्जर द्वारा आमंत्रित कर उनका भी अभिवादन किया गया और देश के 6 लाख 64 हज़ार 369 गांव में ग्राम पाठशाला की मुहिम लिए आई टीम ने अपने विचारों और लक्ष्य से अवगत कराया तो बामसेफ नेता वामन मेश्राम ने इस अभियान को बढाने के लिए गुर्जर समाज के बड़े शैक्षिक संस्थान को एक लाख रुपये की धनराशि अपने संगठन से देने की घोषणा भी की है जिसका उपस्थित समग्र समाज ने तालिया बजाकर अभिवादन भी किया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 के अगस्त से प्रारम्भ हुई ग्राम पाठशाला की मुहिम अब तक 7 राज्यों के 500 से अधिक गांव में अपनी ग्राम पाठशाला खोल चुकी है और ग्रामीण क्षेत्रो की प्रतिभाएं राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए गांव में रहकर ही तैयारी कर पा रही हैं । इस दौरान ग्राम पाठशाला टीम के मानवाधिकार आयोग के डीएसपी लाल बहार, अजयपाल नागर,देवराज नागर, मनोज वैसला, संजय वैसला, अमर वैसला, नितिन नागर, अरविन्द नागर, योगेंद्र प्रधान, सतेंद्र राठी, जितेंद्र नागर, सतेंद्र नागर का गुर्जर भवन पर समग्र समाज के संभ्रांत लोगो द्वारा अभिनंन्दन एवम अभिवादन करते हुए इसे आगे बढाने में सहयोग और समर्थन का विश्वास भी जताया।
Comments
Post a Comment