ग्राम पाठशाला की टीम का सहारनपुर में भव्य स्वागत••••प्रदीप वर्मा एवम प्रवेश गुर्जर को मिली सहारनपुर जिले की ज़िम्मेदारी
ग्राम पाठशाला की टीम का सहारनपुर में भव्य स्वागत••••प्रदीप वर्मा एवम प्रवेश गुर्जर को मिली सहारनपुर जिले की ज़िम्मेदारी••मलूक नागर ने संसद में विचार उठाया तो बजट भी हुआ आवंटित
टीम ग्राम पाठशाला |
सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हर गांव पुस्तकालय की मुहिम ने जहां देश के विभिन्न राज्यों के 500 से अधिक गांवों में पुस्तकालयों का निर्माण करा लिया है और देश के प्रत्येक गांव 6,64,369 में पुस्तकालय खोलने का लक्ष्य अपने लिए निर्धारित किया है। सहारनपुर में आई टीम का भव्य स्वागत यहां गुर्जर भवन में समाज के सभी वर्णों, वर्गों, सम्प्रदाय के लोगो द्वारा करते हुए टीम को उनके लक्ष्य में यथा सामर्थ्य योगदान देने और श्रेष्ठ विचार एवम कार्य संस्कृति को बढाने का भी भरोसा दिया।
जारी जानकारी के अनुसार ग्राम पाठशाला से सम्बद्ध डीएसपी ह्यूमन राइट्स लाल बाहर ने अवगत कराया कि वर्ष 2020 के अगस्त माह में जिला गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र अंतर्गत गवाली गांव में पहली ग्राम पाठशाला प्रारम्भ की गई थी जो अब तक 7 राज्यों के 500 से भी अधिक गांव में पुस्कालय प्रारंभ करा चुके हैं। इसके संबंध में बिजनौर के सांसद मलूक नागर ने संसद में जब उक्त विचार को रखा तो इसके लिए ग्राम स्तर पर अतिरिक्त बजट की भी व्यवस्था की गई।उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़ में भी इसका विस्तार किया है और इससे सम्बद्ध टीम ने सरकारी अवकाशों का उपयोग इसके जन जागरण हेतु निर्धारित किया है।
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव ने इस विचार और लक्ष्य को समझते हुए एक पुस्तकालय का उद्घाटन किया तो मुजफ्फरनगर में बहुत से गांव में पुस्तकाकय प्रारंभ हो पाए। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी, पुलिज़ अधिकारी, चिकित्सक भी उन ग्राम सभाओं में तैयार हो रही पीढ़ी की आवश्यकता के अनुसार छुट्टी के दिन समय देकर बच्चो का मार्गदर्शन भी करते हैं। सहारनपुर में प्रदीप वर्मा एडवोकेट (कांग्रेस नेता) एवम प्रवेश गुर्जर को जिला सहारनपुर में लक्ष्य के सापेक्ष दायित्व सौंपा है।उनकी टीम में अजय पाल नागर, देवराज नागर, देवेंद्र वैसला, मनोज वैसला, संजय वैसला, अमर वैसला, नितिन नागर, अरविन्द नागर, योगेंद्र प्रधान, सतेंद्र भाटी, जितेंद्र नागर, सतेंद्र नागर है जिनका सहारनपुर के गुर्जर भवन में सुखविंदर सैनी, पूर्ण राणा, घनश्याम प्रमुख,सुदेश प्रधान ज़िला पंचायत सदस्य, नीरज प्रधासन, सुदेश गुर्जर अक्षय ढायक़ी, वीरेंद्र चौधरी सहित प्रवेश गुर्जर एवम प्रदीप वर्मा एडवोकेट द्वारा भी स्वाग़त किया गया। ऊक्त टीम ने रामपुर ब्लॉक के नल्हेड़ा गुर्जर, भांकला, खानपुर, माहिकला में भी ग्रामीणों को इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
Comments
Post a Comment