उच्च प्राथमिक विद्यालय जनकनगर में नवीन भवन का हुआ उद्घाटन••••आईटीसी मिशन सुनहरा कल व बेसिक शिक्षा विभाग साथ मिलकर••••सरकारी स्कूलों में सुधार की कर रहे नई पहल,शिक्षा सरकार की उच्च प्राथमिकता - जसवंत सैनी
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय जनकनगर में नवीन भवन का उद्घाटन राज्यमंत्री संसदीय कार्य एंव औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी, विधायक शहर श्री राजीव गुम्बर, महापौर डॉ0 अजय सिंह, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अम्बरीष कुमार, आईटीसी लिमिटेड के वरिष्ठ शाखा अभियन्ता श्री अजय कुमार यादव की उपस्थिति में किया गया।
राज्यमंत्री संसदीय कार्य एंव औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी द्वारा नवनिर्मित भवन का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर लोकार्पण किया गया। उन्होने आईटीसी द्वारा जीर्ण-शीर्ण भवन में सुधार कर नवीकरण एवं सौन्दर्यीकरण करने के लिए बधाई दी। उन्होने कहा कि सरकार निरंतर बच्चों की शिक्षा के प्रति संवेदनशील है इसलिए शिक्षा को उच्च प्राथमिकता देते हुए स्कूलों का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। इस संबंध में जो भी मानक शेष है उनको पूर्ण किया जाएगा।
विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐसे स्कूलों की सूची उपलब्ध करवाएं जहां पर कार्य किया जाना है। इस कार्य के लिए हम हमेशा सहयोग देने एवं सीएसआर फण्ड से करवाए जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
महापौर डॉ0 अजय सिंह ने सरकारी विद्यालयों में आईटीसी द्वारा कराए जा रहे कार्यों का साधुवाद दिया साथ ही पर्यावरण हरा भरा रखने के उद्देश्य से संकल्प किया कि प्रत्येक प्राइमरी विद्यालयों में औषधीय पेड़ भी लगाए जाएं जिससे बच्चों को इसके महत्त्व के बारे में पता चले।
जिला अधिकारी श्री दिनेश चंद्र ने उपस्थिति अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आईटीसी द्वारा नवनिर्मित भवन का सुंदरीकरण कर सहारनपुर में पहचान बनाई है। आपका यह कार्य निरंतर चले। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढीकरण के लिए अपने संसाधनों से धन उपलब्ध करवाएगा। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यालयों में आंवला, नींबू, कटहल आदि फलदार एवं सहजन के पौधों को रोपित किया जाए।
यह भवन पूर्व में जर्जर अवस्था में था। इस भवन को नियमानुसार निलामी/ध्वस्तीकरण करते हुए आईटीसी मिशन सुनहरा कल के द्वारा 07 कमरे, 01 रसोई घर एवं टॉयलेट ब्लाक आदि का निर्माण कार्य हुआ। इसमें कुल 61 लाख रूपये की धनराशि का व्यय मिशन सुनहरा कल के तहत आईटीसी द्वारा किया गया। इस विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के बैठने व अन्य फर्नीचर की व्यवस्था नगर निगम द्वारा करवाई जा रही है।इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों, अध्यापकों सहित बच्चे उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment