जो खिलाड़ी मेडल जीतकर देश का स्वाभिमान बढ़ाते हैं उनका अपमान निंदनीय -- सत्यपाल सिंह यादव देश के गौरवशाली लोगो की बात नहीं सुनी जा रही,आम आदमी की औकात क्या••कर्नल सुधीर

पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा ने किया खिलाड़ियों की मांग का समर्थन••जो खिलाड़ी मेडल जीतकर देश का स्वाभिमान बढ़ाते हैं उनका अपमान निंदनीय -- सत्यपाल सिंह यादव  देश के गौरवशाली लोगो की बात नहीं सुनी जा रही,आम आदमी की औकात क्या••कर्नल सुधीर 

विरेन्द्र चौधरी 

पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा ने दिनांक 6 जून 2023 दिन मंगलवार सुबह 11:30 बजे भारतीय आंदोलनरत खिलाड़ियों की मांग के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन गाजियाबाद सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।ज्ञापन के द्वारा मोर्चा ने महामहिम राष्ट्रपति से  कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण के खिलाफ कराई गई  एफ. आई. आर की शीघ्र जांच व अग्रिम कार्रवाई अविलंब किए जाने की मांग की है।

 इस दौरान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सत्यपाल सिंह यादव (एडवोकेट) ने कहा कि जो खिलाड़ी मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाते हैं प्रशासन द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाना बहुत शर्मनाक बात है। खिलाड़ी मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाते हैं जिससे देश के सभी नागरिकों का सीना चौड़ा हो जाता है किंतु आज देश में ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों का अपमान किया जा रहा है जो बहुत निंदनीय है।

  मोर्चा के केंद्रीय महासचिव कर्नल सुधीर कुमार ने कहा की जब देश में गौरवशाली लोगों की बात ही नहीं सुनी जा रही तो एक आम आदमी की तो  औकात ही क्या है। अवकाश प्राप्त कर्नल ने कहा महिला रेसलर्स का अपमान खुद प्रधानमंत्री का अपमान है क्योंकि,जब ये महिला खिलाड़ी मेडल जीत कर लाई थीं,खुद प्रधानमंत्री ने कहा था ये देश की बेटियां हैं। आज प्रधानमंत्री चुप है क्यों ? इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर राकेश त्यागी (कैली) (अध्यक्ष बार एसोसिएशन गाजियाबाद),ओमबीर  सिंह वीरवाल (पूर्व आईपीएस), राजेंद्र पाराशर( जिला अध्यक्ष गाजियाबाद) हरीश कश्यप (जिला महासचिव गाजियाबाद) , आलोक शर्मा (जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद), सोनू खान  (जिला सचिव गाजियाबाद), ओमप्रकाश सैना एडवोकेट (जिला प्रवक्ता गाजियाबाद), सौरभ यादव  (महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद) , सरोजबाला सैना एडवोकेट (महानगर उपाध्यक्ष गाजियाबाद), संजय गिरी  एडवोकेट (महानगर सचिव गाजियाबाद), योगेंद्र नेहवाल (विधानसभा प्रभारी मुरादनगर), राजेंद्र चौधरी(केंद्रीय सचिव), रामप्यारे यादव, जगदीश प्रसाद शर्मा (सरधना), रतन सिंह एडवोकेट (केंद्रीय उपाध्यक्ष) ,  ताहिर हुसैन (एडवोकेट) ,संदेश  डबास,राजेश चौधरी (बंथला) , रोहतास कसाना (केंद्रीय सचिव), दिलशाद प्रमुख (केंद्रीय उपाध्यक्ष), नितिन चंदेला (एडवोकेट), शाहनवाज खान (एडवोकेट),जितेंद्र यादव (एडवोकेट),भूपेंद्र सिंह राणा (नोएडा), रविंद्र सिंह चौधरी, हरीश नागर (लोनी), संदीप प्रजापति (प्रधान बंथला), चंद्र सिंह (बंथला), गौरव यादव (एडवोकेट)आदि उपस्थित रहे।

आओ चलो बढ़ायें दो कदम जुड़े पश्चिम प्रदेश आंदोलन से विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 8057081945

Comments