मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा

 जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम जीवन शपथ का हुआ सजीव प्रसारण••••जनपद के सभी ग्रामों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शपथ लेते हुए किये गये कार्यक्रम आयोजित

विरेन्द्र चौधरी

सहारनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद की समस्त 884 ग्राम पंचायतों में माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम जीवन शपथ का सजीव प्रसारण कराते हुये ग्राम वासियों को जीवन शपथ दिलाई गयी। इसके तहत “मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाउंगा। मैं यह भी वचन देता हूं कि मैं अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सत्त रूप से प्रेरित करूंगा।”

विकासखण्ड सरसावा की ग्राम पंचायत कुम्हारहेडा में जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा द्वारा ग्रामवासियों को शपथ दिलाते हुये वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर एकल प्रयोगी प्लास्टिक उन्मूलन हेतु लोगों ने संकल्प लिया तथा वृक्षारोपण किया गया। स्वच्छता शिक्षा के बारे में जिला स्वच्छता सलाहकार श्री देवभास्कर पाण्डेय द्वारा भी जानकारी दी गयी।

विज्ञापन:अब वक्त आ गया है न्याय और हको के आंदोलन में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का। आओ बढ़ायें एक कदम आर्थिक आज़ादी की ओर - कर्नल सुधीर कुमार विरेन्द्र चौधरी पत्रकार पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा संपर्क करें 8057081945 पर कर

Comments