निरंतर योग से ही संभव है स्वास्थ शरीर : निर्मल जैन -- भारतीय योग संस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क योग शिविर का समापन
निरंतर योग से ही संभव है स्वास्थ शरीर : निर्मल जैन -- भारतीय योग संस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क योग शिविर का समापन
विरेन्द्र चौधरी
मेरठ। भारतीय योग संस्थान की मेरठ इकाई के सदर क्षेत्र द्वारा एक निशुल्क शिविर का आयोजन एक जून से पांच जून तक नित्य प्रति प्रातः पांच से साढ़े छ: बजे तक किया गया । जैन विवाह मंडप वेस्टर्न रोड पर आयोजित समापन कार्यक्रम का शुभारंभ शंखनाद, दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना द्वारा किया गया ।
शिविर में पूर्व निर्धारित उद्देश्यों के अनुसार मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा पेट रोगों से संबंधित विकारों का निवारण योगासन, प्राणायाम और ध्यान द्वारा कैसे किया जाए इस विषय से संबंधित योग क्रियाएं संस्थान के वरिष्ठ एवम अनुभवी शिक्षकों द्वारा कराई गई। जिसका सैंकड़ों की संख्या में नए और पुराने साधकों ने भरपूर लाभ उठाया और आयोजकों की प्रसंशा की।
इस भव्य कार्यक्रम में प्रांतीय, जिले तथा क्षेत्रीय अधिकारियों ने योग और खानपान तथा दिनचर्या को संतुलित रखकर कैसे स्वास्थ जीवन जिए, इस पर अपने अनुभव साझा किए और साधकों के स्वास्थ संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय प्रधान श्री निर्मल जैन रहे। उन्होंने जीवन में योग के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि आज के इस भाग दौड़ भरे जीवन में अपने आपके के लिए समय निकालना एक गंभीर समस्या है, उन्होंने कहा कि यदि प्रातः एक घंटे का समय अपने लिए निकाल कर भारतीय योग संस्थान द्वारा संचालित किसी भी निशुल्क केंद्र पर जाकर नियमित योग क्रियाएं की जाए तो एक बेहतर और स्वस्थ जीवन जीने की परंपरा शुरू की जा सकती है।
कंकर खेड़ा जिला प्रधान सुनील राघव, जिला मंत्री जितेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा जांगिड़, क्षेत्रीय पदाधिकारी विपिन चौहान, बृजपाल सिंह, सतीश विश्वकर्मा और केंद्र प्रमुख रश्मि जैन, लोकेश गोयल, सीमा उपस्थित रहे।
आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया तथा अंत में प्रार्थना और शांतिपाठ द्वारा शिविर का समापन हुआ।
शिविर के सफल आयोजन में पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद दिनेश गोयल, जैन विवाह मंडप संचालक प्रतीक जैन, सदर क्षेत्रीय प्रधान महेश अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री मनोज कुमार वर्मा, क्षेत्रीय मंत्री श्याम कुमार वर्मा, बृजमोहन गर्ग (नवल), रूपेश श्रीवास्तव, नीलम वर्मा, रश्मि जैन, सीमा तथा सदर क्षेत्र के सभी योग साधकों का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment