मदरसों का यू-डायस पोर्टल पर डाटा 17 जुलाई तक करे अनिवार्य रूप से फीड
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर । जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त मदरसों का यू-डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य जिला बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर पूर्ण किया जाना है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत कुमार गोंड ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर द्वारा अवगत कराया गया कि फीडिंग करने की अन्तिम तिथि 17 जुलाई निर्धारित है। यू-डायस प्लस का कार्य समयबद्ध एवं शासन की प्राथमिकता पर है। परन्तु अभी तक मदरसों द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। जो कि अत्यनत खेदजनक है। अतः जिन मदरसों द्वारा अभी तक यू-डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण नहीं किया गया, वह 17 जुलाई तक अनिवार्य रूप से उक्त कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा किसी भी प्रतिकूल कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।
Comments
Post a Comment