डीएम सहारनपुर ने किया निर्माणाधीन मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण

डीएम ने किया निर्माणाधीन मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण••••जलभराव से बाधित कार्य को कराया पुनः शुरू••••अतिवृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों का जाना हाल


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्माणाधीन मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने विगत दिनों से वर्षा के कारण बाधित निर्माण कार्य को पुनः शुरू कराया।
जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय में अतिवृष्टि के कारण जलभराव की स्थिति को देखते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि जल को यथाशीघ्र निकालकर कार्य को प्रगति में लाया जाए ताकि आगामी सत्र के तहत छात्र-छात्राओं को प्रवेश देकर पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता के कार्यों में शामिल है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।  
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जनता रोड स्थित गॉड फील्ड स्कूल में बने राहत शिविर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं अतिवृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों का हालचाल जाना। उन्होने उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा संबंधित से कुशलक्षेम पूछा। इस अवसर पर सभी ने प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की सराहना करते हुए संतुष्टि प्रकट की। उन्होने व्यवस्था में लगे संबंधित अधिकारियों को सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया।

Comments