सांसद कैराना प्रदीप चौधरी जी की अध्यक्षता में राहत चौपाल का किया गया आयोजन, दी गयी राहत किट

सांसद कैराना श्री प्रदीप चौधरी जी की अध्यक्षता में राहत चौपाल का किया गया आयोजन’ दी गयी राहत किट••••सरकार की योजनाओं के संबंध में दी गयी जानकारी••••राहत चौपाल में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में ग्राम हैदरपुर तहसील सहारनपुर में सांसद कैराना श्री प्रदीप चौधरी जी की अध्यक्षता में राहत चौपाल का आयोजन किया गया तथा प्रभावित लोगों को राहत किट का वितरण किया गया।
श्री प्रदीप चौधरी ने कहा कि जनहानि एवं पशुहानि का यथाशीघ्र मुआवजा दिया जा रहा है तथा फसल हानि का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे पूर्ण होने पर तत्काल पीडित को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। सरकार आपदा में पीडितों को हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है। यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि कोई भी पीडित भूखा न रहे इसके लिए सरकार की तरफ से राहत किट दी जा रही है।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने आपदा के समय में जनप्रतिनिधियों के सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए अधिकारियों के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी निरंतर पीडितों की हर संभव मदद करते रहें। उन्होने कहा कि बाढ के बाद बीमारियों का प्रकोप बढता है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं आमजन सजग रहे। उन्होने आमजन से पानी को उबालकर पीने एवं शुद्ध खाद्य सामग्री का प्रयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर माननीय विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगे राम चौधरी जी, पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हक और न्याय सड़को पर उतरकर ही मिलेगा,घर बैठकर नहीं। आंदोलन से जुड़ने के लिए संपर्क करें विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 9410201834

Comments