कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन, जिले को बाढग्रस्त घोषित करने की मांग 

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ नेता जावेद साबरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की उपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर को सौंपकर जनपद में आई बाढ़ के मद्देनजर सहारनपुर जिले को बाढ़ग्रस्त जनपद घोषित किए जाने की मांग की। 

कांग्रेस पदाधिकारी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की मौजूदगी में डिप्टी कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि जनपद सहारनपुर में हुई मूसलाधार बारिश व हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में छोड़े गए पानी से सैंकड़ों गांव व महानगर की लगभग दो दर्जन कालोनियों में बाढ़ व जलभराव की विभीषिका का सामना करना पड़ा है जिससे कई लोगों की डूबने व कई की मकान गिरने पर उसके नीचे दबकर मौत हो गई है। उन्होंने जनपद सहारनपुर को बाढ़ग्रस्त जिला घोषित करने, बारिश के कारण मकान गिरने से उनके नीचे दबकर मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा की धनराशि बढ़ाकर 10-10 लाख रूपए व एक परिजन को नौकरी देने, किसानों की आम, धान व सब्जियों की फसल के नुकसान काआंकलन कराकर समुचित मुआवजा दिलाने, बारिश के कारण गिरे मकानों को अविलम्ब प्रधानमंत्री आवास योजना का तुरंत लाभ दिलाकर पुनः बनवाने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले स्कूली बच्चों की फीस माफ कराकर उन्हें पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने, सहारनपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत कराए गएविकास कार्यों की जांच कराने, पांवधोई व ढमोला नदियों के किनारे अवैध कब्जा कर कालोनियों का काटकर बेचने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने तथा धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों को उन कालोनाइजरों से अन्य स्थान पर भूमि व मकान दिलाने की मांग की। 

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट के अनुपालन में तालाबों पर किए गए अवैध कब्जों को भी अविलम्ब हटवाए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव इंजी. सत्य संयम सैनी, पीसीसी सदस्य सतपाल बर्मन, वरिष्ठ नेता काजी शौकत हुसैन,वरिष्ठ नेता अशोक सैनी, पीसीसी सदस्य चेतनलाल, डा. एम. रिजवान, मौ. आलम,जिला महासचिव स. चंद्रजीत सिंह निक्कू, महासचिव जब्बार अहमद, संयुक्त सचिव नफीस अहमद, मौ. सलमान, मौ. आलम, कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष सचिन कुमार, आरिफ खान, आमिर कुरैशी, ईशान साबरी, जहूर अहमद, फिरोज अहमद समेत भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।


Comments