जिलाधिकारी ने किया कंट्रोल रूम एवं सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन••प्लास्टिक फ्री होगी कांवड़ यात्रा - डीएम
सहारनपुर, (सू0वि0)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कांवड यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं मंगलमय तरीके से सम्पन्न कराने के लिए नगर पालिका परिषद सरसावा में प्रशासनिक कंट्रोल रूम कावड़ यात्रा मेला 2023, सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया।डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते हुए कहा कि इस बार प्लास्टिक फ्री इंडिया की तरह यात्रा को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री रखा जाएगा। उन्होने कहा सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह बैन रहेगी। मिट्टी, लकड़ी, पत्ते के बर्तनों को शिविरों में यूज किया जाएगा। उन्होने कहा कि शिविर आयोजित करने वाले आयोजक कैंप में हाइजीन और फूड क्वालिटी को भी मेंटेन रखें। शिविर एवं उसके आस-पास एंटी लार्वा स्प्रे, सैनिटाइजेशन तथा सड़कों पर पानी के छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सख्त निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर शुद्ध पेयजल एवं अन्य ठण्डे पेय पदार्थों की उचित व्यवस्था की जाए।इसके पश्चात जिलाधिकारी ने खण्ड विकास कार्यालय नकुड में सहजन एवं पीपल के पौधों का रोपण किया। उन्होने अधिक से अधिक औषधीय एवं फलदार पौधे लगाने की अपील की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी नकुड श्री अजय कुमार अम्बष्ट सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment