अपना दल एस करेगा चौपाल बैठकें - आगामी चुनाव की तैयारी शुरू - सुधीर पंवार

अपना दल (एस) की समीक्षा बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई••चौपाल बैठकें आयोजित कर लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर दिया जोर


विरेन्द्र चौधरी 

मेरठ: अपना दल (एस) जिला कार्यालय सुभाष नगर पर कार्यकर्ताओं की मासिक समीक्षा बैठक हुई अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार व संचालन महासचिव बलीचंद पाल द्वारा किया गया।

     जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि पूरे जिले में चौपाल बैठकें आयोजित की जाएगी तथा आगामी लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए कार्यकर्ताओं को जुट जाने के लिए कहा ताकि एनडीए गठबंधन प्रदेश की सभी 80 सीटों पर परचम लहरा सके।

    बैठक में सुधीर पंवार, वीरेंद्र चौधरी, सुनील गुप्ता, राजू रोंदिया, बलिचंद पाल, फौलाद कुरेशी, दीपा लोधी, चतरसेन, यामीन खान,राजेंद्र यादव, भरत,गौरव पटेल, सुनीता देवी, ज्योति त्यागी,पवन वर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।




Comments