अपना दल (एस) की मासिक बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय,लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा
विरेन्द्र चौधरीमेरठ: अपना दल (एस) के सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर आज कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के दिशा निर्देशों के अनुसार महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने बताया कि प्रत्येक जिलों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा शीघ्र खाली पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति करते हुए बूथ स्तर तक गठन पर जोर दिया गया है ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी शत प्रतिशत रिजल्ट दे सके।
बैठक में सुधीर पंवार, कृपाल सिंह, अलका पटेल, वीरेंद्र चौधरी, बलीचंद पाल, राजू रोंदिया, दीपा लोधी, चिरंजीव सैनी, फौलाद कुरेशी, राजेंद्र यादव,चतरसेन, यामीन खान,ज्योति त्यागी, निर्मला, मधु, मनीष कुमार, बादशाह, पंकज वर्मा, सनोज, राजकुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment