जिन अधिकारियो के संरक्षण में चल रहे है अवैध नर्सिंग होम्स उनके विरुद्ध होंगी उच्च न्यायालय में रिट-भानु सहाय
जिन अधिकारियो के संरक्षण में चल रहे है अवैध नर्सिंग होम्स उनके विरुद्ध होंगी उच्च न्यायालय में रिट**भानु सहाय
विरेन्द्र चौधरी
बुंदेलखंड । बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में जिला अधिकारी को सम्बोधित पत्र सौपा। पत्र में कहा गया कि बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा द्वारा लम्वे समय से आग्रह किया जा रहा कि बुन्देलखण्ड के समस्तमेडिकल कॉलेजों एवं सरकारी अस्पतालों में जो रिक्त चिकित्सीय/पैरा मेडिकल/तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पद रिक्त हैं, उन्हें 15 दिन के भीतर भरा जाये।
बुन्देलखण्ड क्षेत्र में मुख्य अग्निशमन अधिकारियों, डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थय एवं मुख्य चिकित्साधिकारीयो, सभी जनपदों के सचिव, जिला विकास प्राधिकरण डिप्टी डायरेक्टर औषधि व औषधि अधिकारियों, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी एवं नियोजन अधिकारियों के प्रश्य एवं भ्रष्टाचार के कारण अवैध नर्सिंग होमो का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिसका बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा कड़ाई से विरोध करता चला आ रहा है।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा उच्च न्यायलय मै अगले माह के प्रथम सप्ताह में एक पी आई एल दाखिल करने जा रहा है। जिससे कहीं ये सम्भावना ना बन जाये कि न्यायालय के आदेश से कुछ अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम बन्द ना हो जाये जिससे झाँसी मैं चिकित्सा व्यवस्था डगमग ना जाये एवं किसी बुन्देली व्यक्ति की चिकित्सा के आभाव मै मृत्यु ना होने पाये। पन्द्रह दिन के भीतर रिक्त पदों की नियुक्ति किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
बुन्देलखण्ड क्षेत्र के समस्त मेडीकल कॉलेज एवं जिला अस्पतालों के चिकित्सक मात्र दोपहर दो बजे तक इलाज के लिए अपने चिकित्सालयों मै बैठते हैं इसके बाद प्रशिक्षू चिकित्सकों के हवाले कर दिये जाते हैं जिससे मरीज अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होमो के हबाले कर दिए जाते हैं इससे पहले उच्च न्यायालय के भीतर निर्माण मोर्चा जाये और कोई गलत आदेश पारित हो रिक्त पदों को भरे जाने की स्वंय पहल करें।
इसी के साथ नगर निगम एवं झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किये गये 30 करोड़ रुपए के घोटाले की उच्च स्तरीय जाँच नगर निगम व स्मार्टसिटी के अधिकारियों को छोड़कर किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाये।
पत्र सौंपने बालो मै मोर्चाध्यक्ष भानू सहाय , रघुराज शर्मा, कुँअर बहादुर आदिम, हनीफ खान, गोलू ठाकुर, बंटी दुबे, प्रदीप नाथ झाँ, प्रदीप गुर्जर, शुभम गौतम, प्रभू दयाल कुशवाहा, बादशाह कुरैशी व परमानंद जी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment