सांसद अमरोहा दानिश अली पर हो देशद्रोह का मुकदमा कायम - मुकेश लांबा

सांसद अमरोहा दानिश अली पर हो देशद्रोह का मुकदमा कायम


विरेन्द्र चौधरी 

चांदपुर (बिजनौर) भारत माता की जय उदघोष का विरोध करने व अपशब्दों का प्रयोग करने पर दानिश अली के प्रति बजरंग दल युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं में रोष है। इसी रोष के चलते बजरंग दल के पदाधिकारी ने चांदपुर एसडीएम कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें दानिश अली के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर करने की बात कही गई। दानिश अली अमरोहा से सांसद हैं।

बजरंग दल युवा शक्ति के मुकेश लांबा ने कहा कि दानिश अली अमरोहा से सांसद हैं। इतने बड़े ज़िम्मेदार व्यक्ति द्वारा भारत माता की जय उदघोष को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। लांबा ने कहा कि सांसद दानिश अली पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में शोभित कुमार शर्मा (चौकड़ायत जी) प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दल युवाशक्ति उत्तर प्रदेश, अमित कुमार शर्मा उर्फ आशू भैया मण्डल उपाध्यक्ष बजरंग दल युवाशक्ति मुरादाबाद मण्डल, मुकेश लाम्बा जिला कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दल युवाशक्ति जनपद बिजनौर, मोहित कुमार तहसील मीडिया प्रभारी चांदपुर, चौधरी महिपाल सिंह, नरेश कुमार, नितिन कुमार, टीटू कुमार, मोनू कुमार, योगेश कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, भीम सिंह, अवनीश कुमार, मनीष कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अपनी बोली अपना भेष लेकर रहेंगे पश्चिम प्रदेश विरेन्द्र चौधरी पत्रकार उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा 8057081945

Comments