जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधु की बैठक••व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को दिये निर्देश
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधु की बैठक••व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को दिये निर्देश
विरेन्द्र चौधरी सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक की गयी। इस अवसर पर उन्होने व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम एवं विद्युत विभाग से संबंधित थे। बैठक में दिवंगत श्री विमल विरमानी को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया।डॉ0 दिनेश चन्द्र ने ट्रांसपोर्ट नगर में साफ-सफाई एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम को दिए। जैन बाग से चिलकाना बस स्टैण्ड तक सडक पर चल रहे निर्माण कार्याें को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश नगर निगम को दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। जीएसटी विभाग को बोगस कम्पनियों का चिन्हीकरण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट श्री उत्सव आनंद, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0तिवारी, श्री शीतल टण्डन, श्री हरपाल सिंह, श्री पंकज गुप्ता सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आंदोलन से जुड़ने के लिए संपर्क करें, विरेन्द्र चौधरी केंद्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा 8057081945 9410201834 |
Comments
Post a Comment