भगतसिंह जी के विचारो को घर घर पहुंचाना ओर युवाओं को भगतसिंह जी के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करना ही वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी का उद्देश्य :विजयकांत चौहान

भगतसिंह का जन्म दिवस प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया•• केक काटकर दीपक जलाकर भगतसिंह के सपने का भारत बनाने का वन्देमातरम मिशन ने लिया लिया संकल्प••विष्णु गुप्त कोचिंग सेंटर के बच्चों ने इन्कलाब जिंदाबाद भारत माता की जय वन्देमातरम हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे•भगतसिंह जी के विचारो को घर घर पहुंचाना ओर युवाओं को भगतसिंह जी के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करना ही वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी का उद्देश्य :विजयकांत चौहान


विरेन्द्र चौधरी/अश्विनी धीमान 

सहारनपुर:वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट संस्थापक विजयकांत चौहान के नेतृत्व में विष्णु गुप्त कोचिंग सेंटर नुमाइश कैम्प में आज शहीदे आजम क्रांतिकारी सरदार भगतसिंह जी का जन्म दिवस प्रेरणा दिवस के रूप में  मनाया गया।

सर्वप्रथम वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट संस्थापक विजयकान्त चौहान के संचालन में मुख्य अतिथि श्री मान राघवेंद्र स्वामी जी महामंडलेश्वर स्वामी अनिल कृष्ण कौदण्ड जी महाराज व विवेक प्रताप सिंह राय संचालक विष्णु कोचिंग सेंटर द्वारा रिबन काटकर नारियल फोड़कर भगतसिंह जन्म दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।इसके बाद शहीदे आजम सरदार भगतसिंह प्रतिमा पर द्विप जलाकर  पुष्प चढ़ाकर माला पहनाकर तिलक लगाकर वन्देमातरम भारत माता की जय इन्कलाब जिंदाबाद के उद्घोष के साथ युवाओं ने भगतसिंह के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

वन्देमातरम मिशन के संस्थापक विजयकांत चौहान ने बताया कि मिशन वन्देमातरम राष्ट्र प्रथम अभियान के अन्तर्गत आज क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह जी के जन्म दिवस को वन्देमातरम मिशन द्वारा प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आतंकवाद गौहत्या भ्रष्टाचार जातिवाद मुक्त भारत बनाने का संकल्प विष्णु गुप्त कोचिंग सेंटर में मौजूद छात्र छात्राओं को विजयकान्त द्वारा कराया गया। 

विजयकांत ने कहा कि भगतसिंह कोई व्यक्ति विशेष या शरीर का नाम नहीं है,भगतसिंह एक क्रांतिकारी बुलन्द हौसलों के साथ आगे बढ़कर मातृ भूमि के सम्मान स्वाभिमान ओर अन्याय अत्याचार उत्पीड़न के विरूद्ध संघर्ष में तन मन धन व प्राणों को भी न्योछावर करने वाली विचारधारा का नाम है।

स्वामी राघवेंद्र जी व महामंडलेश्वर अनिल कृष्ण कौदण्ड जी ने कहा कि पूरी दुनिया में भगतसिंह के देश के लिए हस्ते हस्ते फांसी का फंदा चूमने वाला ऐतिहासिक बलिदान युवाओ में देश प्रेम के जज्बे को प्रेरित करता है  हमारा सौभाग्य है कि हम शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के वंशज हैं।

विवेक प्रताप सिंह राय व विन्नी शर्मा ने कहा हमारी नसों में क्रांतिकारी भगत सिंह राजगुरु सुखदेव चंद्रशेखर आजाद सुभाष चंद्र बोस लक्ष्मीबाई महाराणा प्रताप छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह जी का बलिदानी खून है हम सभी भारतवासियों को भारत माता की रक्षा में बलिदान होने वाले क्रांतिवीरों के विचारो से प्रेरणा लेकर नशा आतंकवाद भ्रष्टाचार जातिवाद क्षेत्रवाद अपराध मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

वरुण प्रताप सिंह राय  व दीपक जुनेजा ने कहा कि प्रत्येक युवा में अपने देश व मातृ भूमि की रक्षा का जज्बा होना चाहिए अन्याय अत्याचार उत्पीड़न के विरूद्ध आवाज बुलन्द करना  मजबूर बेसहारा लोगों की सेवा करना ही शहीदों व भगतसिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दौरान राघवेंद्र स्वामी जी के ओजस्वी विचारो से प्रभावित होकर विद्यार्थी स्वयं की प्रेरणा से इन्कलाब जिंदाबाद वन्देमातरम भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के लिए प्रेरित हो गए 

विजयकान्त ने बताया कि मिशन वन्देमातरम अभियान के अंतर्गत जल्द ही  भारत के प्रत्येक बॉर्डर की मिट्टी को सम्मान के साथ एक भव्य कलश में युवाओं को प्रेरित करने के लिए सहारनपुर में लाएंगे वन्देमातरम मिशन भारत के प्रत्येक बॉर्डर की मिट्टी को सम्मान पूर्वक पूजा स्थल पर विधिवत मन्त्रों के साथ श्री श्री गौ देवी मन्दिर गौशाला में स्थापित करेगा।इस दौरान विजयकांत चौहान व विवेक प्रताप सिंह राय द्वारा समस्त अतिथियों को तिरंगा पगड़ी पटका माला पहनाकर तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान राघवेंद्र स्वामी जी महामंडलेश्वर अनिल कृष्ण कौदण्ड वरुण प्रताप सिंह राय दीपक जुनेजा,विन्नी शर्मा हर्ष, वर्षा शिवम विशाखा ,आकाशशर्मा,मीनाक्षी,आकाश सैनी सागर मुनेश कुमार जी सुनील छाबड़ा दीपक जुनेजा रवि कुमार राहुल शर्मा पूजा कुमारी विनीत कुमार रविंदर नितिन जी अमित  जी आदि अन्य सभी लोगो ने भगतसिंह सन्देश बाइक यात्रा  की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर राष्ट्ररक्षा एवम नशा अपराध आतंकवाद भ्र्ष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया।



Comments