सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों का जनसामान्य को मिले पूरा लाभ - राजीव गुम्बर संक्रामक रोगों से बचाव हेतु सभी विभाग निभाएं अपनी जिम्मेदारी - डीएम

 सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों का जनसामान्य को मिले पूरा लाभ - राजीव गुम्बर

 संक्रामक रोगों से बचाव हेतु सभी विभाग निभाएं अपनी जिम्मेदारी - डीएम

Virendra Chaudhary 

सहारनपुर।माननीय विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर एवं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की गयी
इस अवसर पर श्री राजीव गुम्बर ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत किये गये कार्यों को मुख्य चिकित्साधिकारी धरातल पर लाएं। उन्होने कहा कि एक बेहतर रणनीति बनाते हुए वर्तमान में चल रहे बुखार, डेंगू एवं चिकनगुनिया के नियंत्रण हेतु कार्य करें। जनपदवासियों को बीमारियों से बचाने के लिए किये गये कार्यों का सभी के द्वारा बेहतर फीडबैक मिले। इसके लिए निरंतर चिकित्साधिकारी प्रयत्न करें और जनजागरूकता के लिए बीमारियों से बचाव में किये जाने वाले उपायों का प्रचार-प्रसार करें।
संचारी और वैक्टर जनित रोगों के संबंध में उन्होने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिडकाव युद्ध स्तर पर किया जाए। इसके लिए शहर को जोन में विभाजित करते हुए रोस्टर बनाकर दिन-प्रतिदिन कार्य करना सुनिश्चित करें जिससे फैलने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सके। इस रोस्टर के तहत किये जाने वाले कार्यों का प्रचार-प्रसार करें एवं जन सामान्य को पूर्व में ही मीडिया के माध्यम से सूचित किया जाए।
महापौर डॉ0 अजय सिंह ने कहा कि नगर निगम में शामिल 32 गांवों के अतिरिक्त आस-पास के अन्य गांवों में भी युद्ध स्तर पर फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिडकाव कराया जाए। उन्होने कहा कि जिन क्षेत्रों में बुखार के केस अधिक आ रहे है वहां पर शिविर लगाकर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी निर्धारित यूनिफार्म में ही कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होने छोटी गलियों में भी फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिडकाव किया जाए। उन्होने कहा कि 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एंव दस्तक अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। समस्त ब्लाकों में हाउस टू हाउस अभियान में एएनएम, आशा एवं आंगनबाडी के सहयोग से संक्रामक रोगों से बचाव हेतु सघन फीवर सर्वे के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।
बैठक में नगर आयुक्त गजल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 शिवांका गौड, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।

Comments