आईएमए के अध्यक्ष से मांग - वर्तमान परिस्थितियो मे मरीजों से सामान्य फीस ली जाए - जावेद साबरी

 


Virendra Chaudhary 

सहारनपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने जिले में डेंगू व चिकनगुनिया बुखार की दिन प्रतिदिन हो रही विकराल स्थिति के मद्देनजर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर आम जनता को राहत दिलाने के लिए समुचित कदम उठाए जाने की मांग की। 

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने जिलाधिकारी, मुख्यचिकित्सा अधिकारी व आईएमए के अध्यक्ष को भेजे ज्ञापन में बताया कि मौसम परिवर्तन के चलते जिले में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, फाईफाइड व वायरल बुखार के कारण महामारी जैसी स्थिति बनी हुई है। सरकारी चिकित्सालयों में पर्याप्त सुविधाओं के अभाव में मरीज अपना इलाज निजी चिकित्सकों से कराने को मजबूर हैं। जबकि गरीब लोग झोलाछाप चिकित्सकों व मेडिकल स्टोरों से दवाई लेकर अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी, मुख्यचिकित्सा अधिकारी व आईएमए के अध्यक्ष से मांग की कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर मरीजों से इजरमेंसी फीस के स्थान पर सामान्य फीस ली जाए तथा प्रतिदिन दो घंटे गरीब मरीजों का मात्र 100 रूपए के टोकन पर उपचार किया जाए। श्री साबरी ने पैथोलॉजी लैब पर बुखार की जांच की दरें निर्धारित करने, गरीब जनता को छूट दिलाने तथा महंगी दवाओं के स्थान पर सस्ती दवाई लिखने तथा उसमें भी छूट दिलाए जाने की मांग क। इसके अलावा श्री साबरी ने डेंगू मरीजों के लिए सरकारी व निजी ब्लड बैंकों में रक्त, प्लेटलेट्स व प्लाज्मा की समुचित व्यवस्था कराने के साथ-साथ महानगर व जनपद के सभी कस्बों व गांवों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने की मांग की ताकि इन बीमारियों पर काबू पाया जा सके।

Comments