जब तक सरकार निजी स्कूलों को अनुदानित नहीं करती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा - अशोक मलिक

 जब तक सरकार निजी स्कूलों को अनुदानित नहीं करती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा••••सही माईने में राष्ट्रपति अवार्ड और राज्यपाल अवार्ड निजी स्कूलों के शिक्षकों को मिलना चाहिए डॉ मलिक

विरेन्द्र चौधरी 

         सहारनपुर 5 सितंबर 2023 सर्किट हाउस रोड स्थित बी डी एम पब्लिक स्कूल लेबर कॉलोनी में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम स्कूली बच्चों द्वारा बड़ी धूमधाम उत्साह से डा०राधाकृष्णन पलली का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।

         मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि डॉक्टर राधाकृष्णन पलली जी जो एक शिक्षक थे उन्होंने शिक्षक होते हुए भारत की सर्वोच्च कुर्सी को सुशोभित कर राष्ट्रपति तक के पद को सुशोभित किया आज ऐसी महान विभूति का जन्मदिन मनाया जा रहा है हमें इससे प्रेरणा देनी चाहिए 

          शिक्षक नेता अशोक मलिक ने कहा कि यह कैसी  विडंबना है की जिस शिक्षक को महामहिम राष्ट्रपति जी व महामहिम राज्यपाल जी  पुरस्कार के लिए शिक्षक को चुना जाता है उस सरकारी शिक्षक के बच्चों को भी निजी स्कूल पढ़ाते हैं और राष्ट्रपति राज्यपाल महोदय के बच्चों को भी निजी स्कूल संचालक पढ़ाते हैं लेकिन राज्यपाल और राष्ट्रपति एवार्ड से हमें वंचित रखा जाता है इसलिए शिक्षक दिवस मनाना एक बेईमानी नजर आ रहा है। उन्होंने कहा सरकार को चाहिए कि इस पर मंथन करके जो इस अवार्ड का हकदार है हमारे स्कूलों में हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं पढती है लेकिन सरकारी स्कूलों में दहाई के आंकड़ों में बच्चे पढ़ते हैं हम सरकार के द्वारा थोपे गए आरटीई के गरीब दुर्बल वर्ग के 25% बच्चों को भी हम पढ़ाते हैं इसलिए सरकार को हमारे प्रति भेदभाव नहीं करके निजी स्कूलों को प्रोत्साहित कर अनुदानित किया जाना चाहिए निजी स्कूल के शिक्षिकाओं को मद्ररसो के टीचर के समान मानदेय दिया जाना चाहिए इसके लिए हम संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री केपी सिंह  महानगर अध्यक्ष गयूर आलम प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट महानगर मंत्री हंस कुमार दिनेश रूपड़ी श्री अजय रावत संजय रोहिल्ला श्रीमती सुषमा मलिक श्रीमती रिचा पुरी श्रीमती कविता कुमारी अनुजा चौधरी स्वीटी कुमारी पारुल कुमारी शिवानी शर्मा  कुमारी अनमोल सैनी हमारी अंजलि सैनी श्रीमती संगीता सुनीता हरेंद्र कुमार संदीप कुमार कुलदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा मलिक ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।          

 

Comments