अजगर नाम से नया समाज आया वजूद में, अवकाश प्राप्त कर्नल सुधीर ने दी जानकारी

 अजगर नाम से नया समाज आया वजूद में, अवकाश प्राप्त कर्नल सुधीर ने दी जानकारी

विरेन्द्र चौधरी

गाजियाबाद।नये समाज अजगर के वजूद में जिन समाजों को जोड़ा गया है,उनका नाम एक अहीर,जाट, गुर्जर और राजपूत।इस समाज को विस्तार देने के लिए ३१ लोगो की कमेटी बनाई गई है। इस समाज को जोड़ने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता राधाचरण भाटी को संयोजक बनाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल में गाजियाबाद में एक बैठक बुलाई गई, जिसमें सामाजिक उत्थान को लेकर कईं फैसले लिए गये, जिसमें सबसे अहम फैसला अजगर समाज के गठन का लिया गया।

पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा के महासचिव अवकाश प्राप्त कर्नल सुधीर ने संगठन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अजगर समाज सदभाव सम्मेलन आयोजित कर कुछ अहम फैसले लिए गए, जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक सदभाव, सांस्कृतिक एवं वैवाहिक संबधो को प्रोत्साहित करना, स्वास्थ्य एवं खेलो को प्रोत्साहन देना, उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन देना, दहेज व फिजूलखर्ची एवं नशा मुक्ति आंदोलन चलाना,जय जवान जय किसान के हितो की सुरक्षा, व्यापार, उधोग व प्रशासनिक क्षेत्र में सहयोग करना, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का निर्माण आर्थिक व राजनैतिक हितो की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

अजगर समाज सदभाव सम्मेलन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए देवेन्द्र खटाना ने कहा कि सभी लोग केवल उद्देश्यों पर चर्चा करें, सुझाव दे कि किस तरह अजगर समाज को एकजुट किया जाये।

 सम्मेलन में वक्ताओं में डॉ०के एस राणा, राधाचरण भाटी (अध्यक्ष गुर्जर सम्राट मिहिर भोज विद्या महासभा), सत्यपाल सिंह यादव एडवोकेट, कर्नल सुधीर चौधरी, देवेन्द्र यादव, आनन्द चौधरी (पूर्व पार्षद), ओमवीर (आईपीएस), एस.के. वर्मा (आईएएस), वीकेपंवार (आईएएस), डॉ. वी.एस.चौहान, हरीशचन्द भाटी (पूर्व मंत्री), सेलकराम भाटी, सोलन नागर, अमृता सिंह, निशा कुमारी, सतपाल नेताजी, वीरपाल यादव, सतीश गुलिया, हंसबीर सिंह, प्रमेन्द्र भाटी (एडवोकेट), रामदेव रावल, दिलशाद प्रमुख, डा. कुलदीप मलिक, उदयवीर सिंह, परमेन्द्र आर्य आदि शामिल रहे।


Comments