उत्तर प्रदेश विभाजन को लेकर गुर्जर समाज भी आंदोलन में करेगा साझेदारी,हापुड़ बैठक में करी बड़ी हिस्सेदारी
राजनीतिक, सामाजिक,व्यापारिक, किसान, पूर्व सैनिक व अधिवक्ता संगठन के लोगों ने करी बैठक में भागीदारी •• पश्चिम प्रदेश पुनर्गठन आंदोलन पकड़ने लगा गति •• सरकार की लापरवाही सरकार पर पड़ेगी भारी
विरेन्द्र चौधरी
हापुड़। पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा के तत्वावधान में मीडिया चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वसमाज के प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति से आंदोलन की गति तेज होने का आभास हुआ। राजनीतिक, सामाजिक,व्यापारिक, किसान, पूर्व सैनिक व अधिवक्ता संगठन के लोगों ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में अधिकतर वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश पुनर्गठन में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान द्वारा पश्चिम प्रदेश के गठन को लेकर समर्थन व मेरठ को राजधानी बनाये जाने की मांग के बावजूद भी केंद्रीय सरकार के उदासीन रवैये को लेकर सवाल खड़े करते हुए निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट सत्य पाल सिंह यादव ने कहा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता हैं और पश्चिम प्रदेश के विभाजन के पक्षधर हैं,के बावजूद प्रदेश पुनर्गठन में देरी क्यों हो रही है। लाखों की संख्या में मुकदमे बेनतीजा पड़े हैं, जिसके कारण लाखों लोग पीड़ित हैं, मुकदमों के निपटारे में देरी क्यूं हो रही है। एडवोकेट यादव ने कहा प्रदेश का बड़ा आकार होने के कारण पश्चिम प्रदेश में सरकार की प्रशासनिक पकड़ ढीली है। उन्होंने कहा अगर प्रदेश छोटा होगा तो सरकार की प्रशासनिक तंत्र पर पकड़ मजबूत होगी और सभी काम त्वरित गति से होंगे, इससे जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा पूरब में गन्ना कम होता है, पश्चिम की उपेक्षा के कारण किसानों को के गन्ना व पेमेंट में देरी पर ब्याज के भुगतान का कोई उपाय नहीं खोजा गया।
संचालन करते हुए अवकाश प्राप्त कर्नल सुधीर कुमार मोर्चे के महासचिव ने कहा पश्चिम प्रदेश में खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है इसके बावजूद खिलाड़ी उपेक्षित है, उन्हें समुचित सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। सरकारी शिक्षा नीति के कमजोर होने के कारण देश प्रदेश को खोखला बना रही है। मोर्चे के उपाध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन रेखा को प्रभावित करता है, लेकिन पश्चिम प्रदेश में स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, शुद्ध प्राणवायु व ऊंच स्तर के हास्पिटलस का प्रबंध नहीं किया जा रहा है, खाद्य पदार्थों में मिलावट से बिमारियों का ग्राफ बढ़ रहा है, प्राइवेट नर्सिंग होम्सो में ईलाज महंगे हैं, जिससे आम आदमी को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश छोटा होगा तो ऐसी समस्याओं पर नकेल कसी जा सकेगी।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हरीश चंद भाटी,सांसद प्रतिनिधि,पूर्व विधायक हापुड़ गजराज सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद नागर, राधाचरण भाटी, निर्माण मोर्चे के केन्द्रीय अध्यक्ष एडवोकेट सत्य पाल यादव,नानक चंद शर्मा, देवेन्द्र यादव,अजय प्रमुख, अमरजीत बिट्टी, मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय शर्मा,मही पाल नागर, पूर्व सैनिक मनवीर सिंह डब्ल्यू ओ, कैप्टन राजेश सिंह, इकबाल कुरैशी,बसपा नेता जयंत सिंह, जितेन्द्र सहरावत, विनोद पहलवान राष्ट्रीय अध्यक्ष खेल मोर्चा, दिलशाद प्रमुख, पूर्व कमिश्नर आर एस दोहन,गौरव यादव, ललित सिवाच, श्रीमती कल्पना यादव, सतीश गुलिया, उदयवीर सोरण, श्रीमती सोनल नागर,कुं० रिजवाना खां, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment