कोर्ट रोड पुल बंद••जनपद सहारनपुर के सभी नागरिकों के लिए आवश्यक सूचना-ट्रैफिक एडवाइजरी...

जनपद सहारनपुर के सभी नागरिकों के लिए आवश्यक सूचना-ट्रैफिक एडवाइजरी...


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कोर्ट रोड पुल की सरफेस खराब हो जाने के कारण पुल की मरम्मत की जानी है, जिस कारण कोर्ट रोड पुल पर दिनांक 09.10.2023 से 31.10.2023 तक एकल मार्ग का पालन किया जायेगा। कोर्ट रोड (दीवानी कचहरी की तरफ से घण्टाघर की ओर जाने वाले सभी वाहनों को विशाल मेगा मार्ट खलासी लाईन शारदा नगर पुल से अम्बाला रोख से संचालित किया जायेगा तथा घण्टाघर की ओर से कोर्ट रोड ( दीवानी कचहरी ) की ओर आने वाले यातायात को पूर्व की भांति कोर्ट रोड पुल से संचालित किया जायेगा । अतः आमजन से अपील की जाती है यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करें एवं असुविधा से बचें। यह जानकारी सिद्धार्थ वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद सहारनपुर की ओर से जारी की गई।


Comments