अरशद ने किया रक्तदान,दी मुस्लिम सम्प्रदाय को प्रेरणा - महामंडलेश्वर संत कमल किशोर

 अरशद ने किया रक्तदान,दी मुस्लिम सम्प्रदाय को प्रेरणा   

कहा जाता है मुस्लिम को कभी अपनों के लिए भी रक्तदान करते नहीं देखा,कम से कम मैंने नहीं देखा। अब फिंजा बदल रही है फिंजा बदलने की शुरुआत की है अरशद भाई ने, प्रेरणा स्रोत है महामंडलेश्वर संत कमल किशोर जी••••विरेन्द्र चौधरी 


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।यह एक कड़वा सच है कि मुस्लिम संप्रदाय में बड़ी मुश्किल से एक प्रतिशत लोग ही रक्तदान करते हैं। ऐसे में सहारनपुर नगर में हसनपुर की चुंगी पर ऑटो रिक्शा चलाने वाले अरशद ने स्वयं रक्तदान की इच्छा प्रकट की और “दिव्य शक्ति अखाड़े” के आचार्य महामंडलेश्वर संत कमल किशोर जी के निर्देशन में, प्रेरित करने पर बालाजी ब्लड बैंक में रक्तदान किया। 

अरशद का हीमोग्लोबिन 18 आया। जब संत जी ने अरशद को बताया कि एक रक्तदान से चार जनों को बचाया जा सकता है तो अरशद ने बताया कि रक्तदान करने के बाद उसे काफी अच्छा महसूस हो रहा है और आने वाले भविष्य में भी अरशद यूं ही हर 3 महीने पर रक्तदान करता रहेगा। आचार्य महामंडलेश्वर संत श्री कमल किशोर जी ने कहा कि सभी को अरशद से प्रेरणा लेनी चाहिए। अली अहमद से प्रेरणा लेनी चाहिए जो कि प्रातः समाचार पत्रों का वितरण करते हैं और अनेक बार रक्तदान कर चुके हैं। 

इस अवसर पर “आयास आयुर्वेदिक अस्पताल” के निदेशक और “शून्य फाउंडेशन” के अध्यक्ष आदरणीय डॉक्टर श्री हर्ष जी भी उपस्थित थे।

Comments

Post a Comment