मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर बीते पलों की तस्वीर जारी कर दी श्रद्धांजलि
विरेन्द्र चौधरीसहारनपुर। युवा समाजवादी चौधरी नीरपाल सिंह ने मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर साथियों सहित सर्वगीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साथ बिताए कुछ पलों की तस्वीर जारी की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने समाजवाद के महानायक समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व श्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम सबके आदर्श जिन्होंने हमेशा गैर बराबरी और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की, नेता जी के नाम से लोकप्रिय, धरती पुत्र देश के पूर्व रक्षामंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी ने हमेशा किसानों के दुख दर्द को समझा। उन्होंने कहा कि ऐसे महान नेता सदियों में जन्म लेते हैं,नेता जी ने हमेशा दबे कुचलो को ताकत देकर सामाजिक न्याय और सम्मान दिया।नेता जी पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह जी के परम शिष्य रहे और उन्ही के पदचिन्हों पर चलकर देश प्रदेश की सेवा की।राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ उन्हें शत शत नमन एवम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
Comments
Post a Comment