बाबा प्रमेन्द्र आर्य चौधरी श्योराण खाप उत्तर प्रदेश ने गांव लुखलाडा में स्वर्गीय विनोद कुमार श्योराण की प्रतिमा का किया अनावरण
विरेन्द्र चौधरीहापुड़।गांव लुखलाडा जिला हापुड़ निवासी अंकुर श्योराण ने अपने खेत पर अपने पिता स्वर्गीय श्री विनोद कुमार श्योराण कि प्रतीमा स्थापित की थी। किसानो के त्यौहार गौवर्धन पूजा के अवसर पर यज्ञ हवन कर प्रतीमा का अनावरण किया गया।
प्रतिमा अनावरण गांव रोरी निवासी बाबा परमेन्द्र आर्य श्योराण खाप चौधरी उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। खाप चौधरी ने कहा स्वर्गीय विनोद कुमार श्योराण कि जयंती व पुण्यतिथि पर दंगल व अन्य खेलों की प्रतियोगिता कराने का प्रयास किया जायेगा ताकि युवाओं मे खेल के प्रति जुडाव बना रहे। बाबा प्रमेन्द्र ने कहा कि जिस तरह अंकुर ने अपने पिता की मूर्ति को खेत में स्थापित किया है इससे समाज में एक संदेश जाएगा कि हम सभी किसान परिवारो को अपनी अपनी मिट्टी में अपने पूर्वजों की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए,ताकि हमारा इतिहास जिंदा रहे।
इस अवसर पर ब्रजभूषण श्योराण , डा. संतोष श्योराण, अमित श्योराण, नरेश श्योराण, लोकेंद्र फौजी, सचिन चौधरी, अरुण चौधरी , हरेन्द्र सिंह जोया शिवकुमार तेवतिया, योगेश धनकड़ , राजु , सक्षम , सारंश , अनुज तनुज आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment