जिलाधिकारी ने शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण••छात्र-छात्राओं से हुए रूबरू

 जिलाधिकारी ने शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण••कार्य की प्रगति पर प्रकट की संतुष्टि, शेष कार्य तेजी से करने के दिए निर्देश••जिलाधिकारी छात्र-छात्राओं से हुए रूबरू••छात्रों से अध्ययन-अध्यापन की ली जानकारी••छात्रों को दिए सफलता के टिप्स, किया अनुभव साझा

विरेन्द्र चौधरी

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्माणाधीन माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का औचक स्थलीय निरीक्षण किया एवं छात्र-छात्राओं से अध्ययन-अध्यापन के बारे में विस्तार से चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान प्रगति कार्य में प्रगति सही पाए जाने पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए अवशेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए विश्वविद्यालय की सीमा में चारों और पौधारोपण किया जाए। इस कार्य हेतु आवश्यक प्रपत्रों की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल विश्वविद्यालय निर्माण कार्य में प्रगति हुई है तथा आंतरिक साज-सज्जा का कार्य नियमित तौर पर किया जा रहा है। साथ ही साथ शैक्षणिक सत्र का प्रारम्भ हो चुका है।
विश्वविद्यालय में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं से उनके अध्ययन एवं अध्यापन की जानकारी लेते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का वातावरण बेहतर है तथा पठन-पाठन का बेहतर माहौल है। उन्होने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए निरंतर मेहनत करते रहें, सफलता अवश्य मिलेगी। सभी छात्र-छात्राओं से लक्ष्य के अनुरूप बेहतर रणनीति बनाने को कहा तथा उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी से मिलकर सभी छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए।
निरीक्षण के साईट इंजीनियर सहित पीडब्ल्यूडी एवं कार्यदायी संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments