ऐरोमेड अस्पताल द्वारा लगाया गया सरसावा में निशुल्क चिकित्सा कैम्प - मरीजो को चिकित्सा द्वारा परामर्श देकर की गई दवाइयां वितरित....
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर : सरसावा के श्री बनखंडी महादेव मंदिर प्रांगण में ऐरोमेड अस्पताल द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया -चिकित्सा कैंप का शुभारंभ चेयरमैन प्रतिनिधि राजू पंवार, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सागर चौधरी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर कैंप में आए मरीजों का उपचार कर निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।कैंप में सहारनपुर के डॉक्टर सुभाष सहगल, डॉ गायत्री सहगल, डॉ सतीश जोशी सर्जन, डॉक्टर अनिता जोशी डॉक्टर अरशद द्वारा मरीज को परामर्श दिया गया। ऐरोमेड अस्पताल की चिकित्सक डॉ गायत्री सहगल ने बताया कि हमारा मकसद अस्पताल में आए मरीजों को कम खर्चे में ज्यादा सुविधाएं प्रदान करने का होगा।
इस मौके पर डॉ सागर पाल,नीलू सैनी,कमल रोहिल, सौरभ गुप्ता सहित काफी सख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment