स्व0 चौ0 चरण सिंह जी के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया••किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध - जिलाधिकारी
स्व0 चौ0 चरण सिंह जी के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया••किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध••किसानों को सम्मान देने के साथ उनकी आय दुगुनी करना सरकार की प्राथमिकता••जनपद के उच्चतम उत्पादकता एवं विशिष्ट कार्य करने वाले 83 किसानों को किया गया सम्मानित••सभी कृषकों को दिलाई विकसित भारत संकल्प की शपथ
विरेन्द्र चौधरी/वीरेंद्र भारद्वाज सहारनपुर। माननीय भूतपूर्व प्रधान मंत्री स्व0 चौ0 चरण सिंह जी के जन्म दिवस को ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ के रूप में राजकीय आई0टी0आई0 मैदान में मनाया गया।किसान सम्मान दिवस के साथ आत्मा योजनान्तर्गत कृषि प्रदर्शनी/किसान मेले का आयोजन भी किया गया जिसमें कृषि एवं कृशि से सम्बन्धित विभागों के बीज, कृषि यत्रों, कृषि रक्षा रसायनों, उद्याान, गन्ना, पशुपालन, बाल विकास, रेशम, मत्स्य, महिला कल्याण, इफको, बैंकिग, आदि विभागों के द्वारा 20 स्टॉल लगाये गये तथा कार्यक्रम में लगभग 1000 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा उच्चतम उत्पादकता एवं विशिष्ट कार्य करने वाले 83 किसानों को सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, अन्य जनप्रतिनिधियों, एवं अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर माननीय भूतपूर्व प्रधान मंत्री स्व0 चौ0 चरण सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। जसवंत सिंह सैनी जी के द्वारा कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित सभी व्यक्तियों से भारत को संकल्प बनाने हेतु शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिनको मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री, संसदीय कार्य एवं उ0प्र0 शासन औद्योगिक विकास श्री जसवंत सिंह सैनी तथा विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर, विधायक रामपुर मनिहारन श्री देवेन्द्र निम, महापौर डॉ0 अजय सिंह और जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा किसान सम्मान हेतु चयनित किसानों को प्रमाण-पत्र, शॉल देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जसवंत सिंह सैनी द्वारा स्व0 चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सरकार की सभी योजनाएं जैसे किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना आदि का लाभ कृषकों को मिल रहा है। साथ ही बिजली की सप्लाई बहुत अच्छी मिल रही है। उन्होने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के अनुसार देश की खुशहाली का रास्ता गांव के खेत-खलिहानों से ही होकर जाता है। उनके पद्चिन्हों पर ही सरकार कृषकों के हितों की रक्षा करने के साथ ही उनकी आय दोगुने करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने सरकार द्वारा किसानो के हित में चलाई जा रही योजनाओं पर देय अनुदान प्राप्त करने हेतु एवं आय बढाने के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध योजनाओं का लाभ उठाने की किसानों से अपील की। इसके साथ ही उन्होने कृषकों से विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सहयोग देने की अपील की।
विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर ने कहा कि किसान अन्नदाता है। कृषकों को सम्मान देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के साथ ही समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। किसानों का सम्मान ही देश का सम्मान है।
विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम के द्वारा कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस को किसान दिवस के रूप में मनाए जाने का उद्देश्य है कि कृषकों को एक ही स्थल पर उनके लिए सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हे लाभान्वित भी किया जा सके। माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत का संकल्प कृषकों को आत्मनिर्भर बनाकर ही पूरा होगा। उन्होने बताया कि सरकार लगातार कृषकों के हित में कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी कृषक बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व0 चौधरी चरण सिंह के आदर्शों एवं सिद्धान्तों पर चलकर भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है। इसलिए सरकार द्वारा कृषकों के हित में बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि कृषक बंधु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होने युवा पीढी को पूर्व प्रधानमंत्री जी के जीवन वृत्त और दर्शन से सीख लेकर देशहित में योगदान देने की बात कही।
कृषि विभाग के द्वारा सलीम ग्राम अमरपुर बेगमपुर, सुशील कुमार ग्राम मीरपुर सीतापुर, मनोज कुमार ग्राम चक खिजरपुर, सुमित्रा ग्राम तेल्लीपुरा, सत्यपाल ग्राम मुबारकपुर, इजहार अहमद ग्राम दबकौरा, सतीश कुमार ग्राम ढाल्ला मजरा, जितेन्द्र ग्राम सांवलपुर नवादा, संजय सैनी ग्राम मुबारकपुर, महीपाल आर्य ग्राम बिलासपुर, धर्मेन्द्र ग्राम गदरहेडी, सिताब सिंह ग्राम नसरतपुर, सुखपाल सिंह ग्राम आजमपुर, जितेन्द्र कुमार ग्राम मियानगी, सुखपाल ग्राम खानपुर अफगान, नाथीराम ग्राम कलसी, रामकुमार ग्राम सकरपुर शाकरोल, नरेश त्यागी ग्राम जडौदा पाण्डा, इश्कलाल ग्राम पहाडपुर, राज सिंह ग्राम मरवा सहित 45 कृषकों को सम्मानित किया गया।
गन्ना विभाग द्वारा संतोष ग्राम माण्डेबांस, यशपाल सिंह ग्राम अलाउदीनपुर, शशीबाला ग्राम पुण्डैन, मदन सिंह ग्राम महेशपुर, सुरेशों ग्राम अलाउदीनपुर, भूपेन्द्र ग्राम भनेडा खेमचन्द, पंकज सिंह ग्राम अम्बेहटा शेखा, सत्यपाल ग्राम कैण्डल।
पशुपालन विभाग द्वारा रोशन पंवार ग्राम बाबूपुरा, वकील ग्राम इन्द्रावली, कुलबीर ग्राम चुनेहटी शेख, पंकज कुमार ग्राम फतेहपुर जटट, अजीत कुमार ग्राम नूरखेडी, प्रमोद कुमार ग्राम जन्धेडी, भूप सिंह ग्राम बिडवी, वेदपाल सिंह ग्राम सौराना।
उद्यान विभाग द्वारा मदनलाल ग्राम बालपुर, चन्द्रपाल तैययबपुर बडा, मनोज कुमार ग्राम रामदासपुर उर्फ नागल, वरूण गरेजा ग्राम सुल्तानपुर माली, जनेश्वर प्रसाद र्ग्राम आलमपुर खुर्द, खुशीराम ग्राम आलमपुर कला, अजीत सिंह ग्राम मंशापुर, सन्दीप ग्राम आलमपुर खुर्द, नरेन्द्र कुमार ग्राम ज्ञानागढ़।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री धीरज कुमार सिंह, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण श्री पवन कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती शिप्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 विनिता, जिला उद्यान अधिकारी श्री गमपाल सिंह, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 एम0पी0 सिंह, जिला गन्ना अधिकारी श्री सुशील कुमार, प्रभारी अधिकारी के0वी0के0 डा0 आई0के0 कुशवाहा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment