सहारनपुर। पृथक प्रदेश निर्माण मोर्चा के आंदोलनकारी विरेन्द्र चौधरी पत्रकार ने अपने निजी बातचीत करते हुए पत्रकारों से कहा टीएमसी सांसद कल्याण बैनर्जी द्वारा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी की मिमिक्री करना घोर निंदनीय है, लेकिन इसे पूरे जाट समाज का अपमान नहीं कहा जा सकता।
विरेन्द्र चौधरी ने कहा आज धनखड़ जी को जाट समाज याद आ रहा है,जब वो कहां गये थे, जब किसान वर्षों तक दिल्ली के बाहर सड़को पर बैठे रहे। महिला खिलाडियों का अपमान देखते रहे,बृज भूषण के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला। किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी जुबान नहीं खुली। किसान आन्दोलन के समय भाजपा के अंधभक्तो ने किसानों को खालिस्तानी, आंतकवादी कहने की मुहिम चलाई, धनखड़ साहब चुप्पी साधे रहे। उन्होंने कहा किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने व 12 तुगलक रोड को स्मारक बनाने पर कुछ नहीं बोलना,जाटों को याद है। इसलिए चंद लोगो को छोड़कर जाट समाज ने भी खामोशी अख्तियार कर रखी है।
Comments
Post a Comment